Baramati Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बारामती से अजित पवार के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के बाद चाचा शरद पवार से उनकी नाराजगी साफ दिखाई दे रही है। इसका मजमून दिवाली के मौके पर होने वाले कार्यक्रम 'दिवाली पाडवा' पर दिखाई दिया। एनसीपी में टूट के बाद यह पहली बार है जब अजित पवार और शरद पवार इस कार्यक्रम को अलग-अलग आयोजित कर रहे हैं।
अजित पवार ने ऐलान किया है कि वह अपने पैतृक गांव काटेवाड़ी में दिवाली पाडवा (पर्व) उत्सव का आयोजन करेंगे। शनिवार सुबह उन्हें बधाई देने के लिए भारी संख्या में समर्थक पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ शरद पवार के गोविंदबाग आवास पर भी दिवाली पड़वा मनाया। कार्यक्रम में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं। बता दें, शरद पवार हर साल गोविंदबाग आवास पर इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इसमें राज्यभर से लोग उन्हें बधाई देने पहुंचते हैं। कार्यक्रम में अजित पवार भी शामिल होते आए हैं।
#WATCH | Maharashtra: NCP SCP MP Supriya Sule says, "For the last 57 years since Sharad Pawar got elected in 1967 for the first time, this is an open house tradition which takes place...I have no idea, there are many Padwa (Diwali Padwa) happening here...In Baramati, there is… pic.twitter.com/JPXmxw55Rn
— ANI (@ANI) November 2, 2024
अजित पवार पर कसा तंज
शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अजित पवार के दिवाली पाडवा कार्यक्रम को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा, मुझे उपमुख्यमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी नहीं है। बारामती में कई जगह दिवाली पाडवा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, शरद पवार के 1967 में पहली बार चुने जाने के बाद से पिछले 57 वर्षों से यह एक घर की परंपरा है। हर किसी को इस कार्यक्रम का इंतजार रहता है।
महाराष्ट्र में एक बार फिर होगा पवार vs पवार
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पवार फैमिली के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। दरअसल, बारामती में अजित पवार के खिलाफ शरद पवार ने बड़ा दांव चला है। शदर पवार ने अजित पवार के भतीजे युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा है। इससे पहले इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बारामती में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मौजूदा सांसद सुले के खिलाफ मैदान में उतरी थीं।
You may also like
Train News: किऊल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्री ध्यान दें, दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट
कंवर ढिल्लों ने एलिस कौशिक को कहा 'झूठा', बोले- मुझे शादी-वादी में कोई दिलचस्पी नहीं, प्रपोज भी नहीं किया
तेज पत्ता ब्लड शुगर का मिटा देगा नामो निशान, ऐसे करें सेवन
कनाडा में गिरफ्तार हुआ लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा, एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी और आगजनी में था शामिल
रोहित बल: 'मास्टर ऑफ फैब्रिक', जिन्होंने लिखी भारतीय फैशन की नई परिभाषा