Rajasthan Cow: राजस्थान में सरकार ने गायों को लेकर बड़ा फैसला लिया है, यहां गायों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों पर रोक लगाने का फैसला लिया है, अब राजस्थान में किसी भी गाय के लिए 'आवारा' जैसे शब्दों की जगह 'बेसहारा' शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा, इस संबंध में सोमवार (28 अक्टूबर) को पशुपालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत आदेश जारी करेंगे।
गौर हो कि महाराष्ट्र की सरकार की ओर से राज्य में गाय को 'राज्य माता' का दर्जा दिए जाने के बाद दूसरे प्रदेशों में भी अब इसकी मांग सामने आ रही है, राजस्थान में सीकर से बीजेपी के विधायक गोरधन वर्मा ने गाय को 'राज्य माता' का दर्जा की मांग की थी।
ये भी पढ़ें-
गोवंश को आवारा नहीं बल्कि बेसहारा और असहाय गोवंश कहकर करें संबोधित
वहीं गोपालन विभाग ने कहा कि गाय हमारी सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा हैं इन दिनों विभिन्न कारणों से गोवंश बेसहारा और असहाय हो जाती हैं, जो सड़कों पर या सार्वजनिक स्थानों पर असहाय अवस्था में दिखाई देती हैं जिसके चलते गोवंश के लिए आवारा शब्द प्रयोग करते हैं, अब खुलेआम घूम रही गोवंश को आवारा नहीं बल्कि बेसहारा और असहाय गोवंश कहकर संबोधित किया जाना चाहिए।
You may also like
वीडियो में जानें Diwali पर कौन से उपहार न दें और न लें, शास्त्रों में माने जाते हैं अशुभ
मेरे जीवन के 8 साल बिहार के लिए समर्पित हैं : प्रशांत किशोर
शाहदरा हत्याकांड : दोहरी हत्या की वजह निकल कर आई सामने (लीड-1)
SM Trends: 1 नवंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
VIDEO: फिर थिरके विराट कोहली के पैर, 'माई नेम इज़ लखन' गाने पर लगाए ठुमके