आंद्रे रसेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। एक बार वह क्रीज पर सेट हो गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उनकी बल्लेबाजी का तूफान देखने को मिला। राजस्थान के गेंदबाजों की उन्होंने जमकर धज्जियां उड़ाईं। लंबे समय बाद उनकी बैटिंग में धार दिखी, जिससे विरोधी टीमें खौफ खाती हैं। उन्होंने दमदार अर्धशतक लगाया और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
तीक्ष्णा ओवर के जड़े में लगातार तीन सिक्सर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आंद्रे रसेल 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। इसके बाद उन्होंने आकर पिच को समझा। फिर जब 16वें ओवर में आकाश मधवाल गेंदबाजी करने आए, तो उन्होंने इस ओवर में कुल 14 रन बना डाले। इसके बाद उनकी आतिशी बल्लेबाजी जारी रही। महेश तीक्ष्णा के ओवर में उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़े और रन गति तेज कर दी।
कोलकाता के मैदान पर पूरे 1000 आईपीएल रन
आंद्रे रसेल ने मैच में 25 गेंदों में कुल 57 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वह अंत आउट नहीं हुए और केकेआर की टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा कर ही दम लिया। अर्धशतक जड़ते ही उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपने 1000 आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं। वह कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर हजार आईपीएल रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने हैं। दूसरे नंबर पर सुनील नरेन हैं। उन्होंने इस मैदान पर कुल 672 आईपीएल रन बनाए हैं।
बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी में माहिर
आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। वह आईपीएल 2012 से हर सीजन में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 138 मैचों में कुल 2583 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी से भी टीम की जीत में योगदान देने में माहिर हैं। उन्होंने अभी तक 123 आईपीएल विकेट चटकाए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए आंद्रे रसेल के अलावा अंगकृष रघवंशी ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 31 गेंदों में 44 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 35 रनों का योगदान दिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 30 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 206 रन बनाने में सफल रही।
You may also like
कमरे के अंदर भांजे के साथ अकेली थी मामी, तभी वहां पहुंच गया मामा और फिर शुरू हो गया खूनी खेल!! 〥
IPL में रियान पराग ने काटा गदर, लगातार 6 गेंदों में जड़ दिये 6 छक्के, बने ऐसा धमाका करने वाले पहले बल्लेबाज
IPL 2025: SRH के लिए आखिरी मौका, टॉस जीतकर DC को पहले बल्लेबाज़ी दी चुनौती
नाबालिग बच्चियों से अश्लील हरकत करता था प्रिंसिपल, खुलासा होने पर हुआ ये हाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार 〥
India-Pakistan Tensions Escalate: MHA Orders Nationwide Civil Defence Mock Drills on May 7