दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में 22 वर्षीय सायरा परवीन की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हत्या के मुख्य आरोपी रिजवान उर्फ लल्ला (19) को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, रिजवान ने सायरा पर एक युवक से दोस्ती खत्म करने का दबाव बनाया था, लेकिन उसके इनकार के बाद उसने सायरा की गोली मारकर हत्या कर दी।
ऐसे दिया गया वारदात को अंजामअडिशनल सीपी (क्राइम) संजय कुमार सैन के मुताबिक, 14 अप्रैल की रात जीटीबी एनक्लेव के एमआईजी फ्लैट्स पॉकेट-ए स्थित सर्विस रोड पर सायरा परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच के लिए एसीपी रमेश लांबा की निगरानी में इंस्पेक्टर पवन मलिक व एसआई अमित कुमार समेत एक विशेष टीम बनाई गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को पता चला कि हत्या का आरोप सुंदर नगरी के निवासी रिजवान पर है। इसके बाद आरोपी को करनाल से दबोचा गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के समय वह वही कपड़े पहने था, जो वारदात वाले दिन पहने हुए थे और जो फुटेज में देखे गए थे।
प्रेम में अस्वीकृति बना हत्या की वजहपुलिस की पूछताछ में रिजवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि करीब तीन महीने पहले, आनंद ग्राम स्थित कुष्ठ आश्रम के पास वेल्डिंग का काम करते हुए उसने सायरा को देखा और फिर इंस्टाग्राम पर उसे फॉलो किया। दोनों के बीच बात शुरू हुई और फिर रिश्ता नजदीकियों में बदल गया। लेकिन जब रिजवान ने सायरा को किसी अन्य युवक के साथ देखा, तो उसे यह रिश्ता खटकने लगा। रिजवान ने सायरा से कई बार उस युवक से रिश्ता खत्म करने को कहा, लेकिन जब वह नहीं मानी, तो उसने एक देसी कट्टा मंगवाकर हत्या की साजिश रच ली।
हत्या की रात का घटनाक्रम14 अप्रैल को शाम 8 बजे, रिजवान और सायरा कुष्ठ आश्रम गेट पर मिले। उस समय रिजवान नशे में था। थोड़ी देर बात करने के बाद वे सुंदर नगरी के सामने पॉकेट-ए एमआईजी फ्लैट की ओर बढ़े। वहां एक बार फिर दोनों के बीच बहस हुई और गुस्से में आकर रिजवान ने सायरा को गोली मार दी। वारदात के बाद वह पिस्तौल अपने दोस्त को देकर फरार हो गया।
सोशल मीडिया का किया था गलत इस्तेमालरिजवान के बारे में पुलिस ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था, लेकिन पढ़ाई अधूरी होने के कारण इंस्टाग्राम पर आने वाले मेसेज और चैट को समझने के लिए गूगल ट्रांसलेशन और वॉइस कमांड का इस्तेमाल करता था। उसने पूछताछ में बताया कि शादी में फायरिंग के बहाने उसने अपने दोस्त से पिस्टल ली थी और वारदात के बाद हिमाचल प्रदेश भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे करनाल से पकड़ लिया।
सायरा का पुराने मर्डर केस से कोई संबंध नहींपुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सायरा का सुंदर नगरी में हुए मनीष उर्फ राहुल मर्डर केस से कोई लेना-देना नहीं था। सायरा उस केस की गवाह जरूर थी, लेकिन उसकी हत्या से उस केस का कोई सीधा लिंक नहीं है। पुलिस ने पहले ही उसके बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवा लिए थे। सायरा की हत्या ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुए रिश्ते किस हद तक खतरनाक मोड़ ले सकते हैं, और युवाओं में अस्वीकार को सहने की शक्ति की कितनी कमी है। पुलिस अब आरोपी को हथियार देने वाले शख्स की तलाश में जुटी है।
You may also like
Google I/O 2025: बदलेगा टेक्नोलॉजी का अंदाज, गूगल के बड़े इवेंट में खुल सकते हैं कई 'राज'
अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत आए 160 अफगानी ट्रक, विशेष अनुमति के तहत मिली एंट्री, जानें क्या है इनमें
World Hypertension Day-गर्भावस्था में हाई बीपी को नजर अंदाज करना पड़ सकता है भारी, जानें डॉ की सलाह
यूनिवर्सिटी में सुरभि ज्योति के प्रोफेसर थे कपिल शर्मा और भारती सिंह थीं सीनियर, एक्ट्रेस ने सुनाया फनी किस्सा
ITR 2025 की आखिरी तारीख क्या है? 31 जुलाई की डेडलाइन पर जानें Latest Update