आज लोग मशहूर होने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं, यहां तक कि रील बनाने का बिजनेस भी भगवान के भरोसे नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में काल भैरव मंदिर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां एक महिला भगवान की मूर्ति के सामने केक काटती नजर आई। वीडियो वायरल होने के बाद काफी हंगामा हुआ. इसे लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
वायरल वीडियो में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर पहुंचता है. भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद वह गर्भगृह में ही केक काटती हैं और बाबा कालभैरव को भोग लगाती हैं. इस दौरान वहां मौजूद पुराजी ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई.
गर्भगृह में केक काटने का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि काशी के कोतवाल के सामने ऐसी हरकत करना बेहद दुखद है. विवाद के बाद मंदिर के महंत मोहित योगेश्वर ने सफाई देते हुए कहा कि गर्भगृह में केक काटना उचित नहीं है. उन लोगों को वीडियो और फोटो लेने से मना किया गया, लेकिन वह नहीं माने.
काशी विद्वत परिषद के महासचिव डाॅ. रामनारायण द्विवेदी का कहना है कि केक काटना कोई शास्त्रीय विधान नहीं है। पूजा गर्भगृह में ही करनी चाहिए. मंदिर में भगवान के लिए कार्य होना चाहिए। मंदिर प्रबंधन को मंदिरों की गरिमा का ख्याल रखना होगा। काशी विद्वत परिषद अब उस महंत के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है जो उस वक्त वहां मौजूद था.
You may also like
Lashkar Terrorist Saifullah Killed: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा दहशतगर्द सैफुल्लाह ढेर, आरएसएस मुख्यालय और सीआरपीएफ कैंप समेत कई बड़े हमलों का था मास्टरमाइंड
इंग्लैंड दौरे से पहले सरफराज खान ने घटाया 10 किलो वजन, टेस्ट टीम में वापसी की तैयारी में जुटे सरफराज खान
श्रेयस भाई और मैं, दोनों ने साथ में अच्छा खेला: वढेरा
भारत के व्यापार पर लगाए गए बैन के कारण बांग्लादेश को 770 मिलियन डॉलर का नुकसान
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अमित शाह को दी फटकार, कहा- आतंकवादी नहीं बन सकते शंकराचार्य