लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,दिवाली का त्योहार आते ही बाजार में मिठाइयों की डिमांड बढ़ जाती है। जिसकी वजह से मिलावट खोर अधिक मुनाफा कमाने के लिए मिठाइयों में कई चीजों की मिलावट करने लगते हैं। ऐसी मिठाइयों को खाने से सेहत और स्वाद दोनों खराब हो सकते हैं। अगर आप भी इस दिवाली को हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो ट्राई करें सूजी के गुलाब जामुन की ये रेसिपी। यह रेसिपी खाने में टेस्टी होने के साथ बनाने में भी बेहद आसान है। इस रेसिपी का स्वाद चखने वाला आपसे इसकी रेसिपी जरूर पूछने वाला है।
सूजी के गुलाब जामुन बनाने के लिए सामग्री
-1 छोटा चम्मच घी
-एक कप सूजी
-1½ कप दूध
-1 कप पानी
-1 कप शक्कर
सूजी के गुलाब जामुन बनाने का तरीका
सूजी के गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर एक कड़ाही रखें। अब इस कड़ाही में घी गर्म करके उसमें बारीक सूजी डालकर 5 मिनट तक चलाते हुए भूने। जब सूजी अच्छी तरह भून जाए तो इसमें एक कप दूध डालकर और आधा चम्मच शक्कर डालकर अच्छी तरह मिलाते हुए पकाएं। दूध सूखने के बाद आधा कप और दूध डालें। इस बात का ध्यान रखें कि सूजी की गुठलियां नहीं बननी चाहिए। इसे तब तक पकाएं जब तक दूध पूरी तरह सूख नहीं जाता। इसके बाद सूजी के आटे को आंच से उतारकर ठंडा कर लें। ठंडा होने के बाद सूजी के आटे को एक प्लेट पर निकालकर अच्छी तरह गूंथ लें। इस बात का ध्यान रखें, कि आटा गूंथने से पहले हथेलियों पर थोड़ा-सा घी लगाकर उसके बाद आटे को 10 मिनट तक गूंथें।
सूजी का सॉफ्ट आटा लाने के बाद हथेलियों पर दोबारा घी लगाकर आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें। अब कड़ाही में घी गर्म करके उसे धीमी आंच पर रखते हुए घी में एक-एक करके सभी सूजी की लोइयां डालकर फ्राई करें। जब लोइयां पककर गोल्डन ब्राउन रंग की हो जाएं तो घी से निकाल लें। अब एक-दूसरे बर्तन में पानी और शक्कर डालकर आंच पर रखें। जब शक्कर अच्छी तरह घुल जाए तब आंच बंद कर दें। अब पहले से तैयार किए हुए गुलाब जामुन को चाशनी में डालकर आंच पर रखकर एक उबाल लगा लें। आंच से उतारकर गुलाब जामुन को 1-2 घंटे तक चाशनी में डूबे रहने दें। आपके टेस्टी सूजी के गुला जामुन बनकर तैयार हैं।
You may also like
मणिपुर : पुलिस कांस्टेबल ने कहासुनी के बाद सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, मौत
UPSC टॉपर तमाली साहा: कैसे बनीं 23 साल की उम्र में भारतीय वन सेवा अधिकारी
Jharkhand Election: झारखंड की राजनीति में घटती-बढ़ती रही है माननीयों की उम्र, लिस्ट में सिर्फ हेमंत सोरेन ही नहीं
भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता का अरविंद सावंत और उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला
छठ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने की व्यापक तैयारी, डीआरएम ने दी जानकारी