मोबाइल न्यूज़ डेस्क - इंडोनेशियाई सरकार ने लोगों को Apple iPhone 16 के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। सरकार ने देश में iPhone के इस्तेमाल को अवैध घोषित कर दिया है। दरअसल, इंडोनेशिया ने देश में Apple की अधूरी निवेश प्रतिबद्धताओं के कारण iPhone 16 पर प्रतिबंध लगा दिया है। इंडोनेशियाई सरकार ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि बिना इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) सर्टिफिकेशन के किसी भी फोन डिवाइस का इस्तेमाल अवैध है। उन्होंने कहा कि सरकार देश में ऐसे किसी भी फोन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देती है, इससे सुरक्षा को खतरा हो सकता है। सरकार ने साफ कहा कि कंपनी का बिक्री परमिट जारी करने से पहले कंपनी को देश में लंबित निवेश और TKDN सर्टिफिकेशन की जरूरतों को पूरा करना होगा।
विदेश से खरीदकर भी नहीं ला सकते iPhone
इंडोनेशियाई सरकार ने देश में Apple iPhone 16 की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इंडोनेशिया के उद्योग मंत्री अगुस गुमीवांग कार्तसस्मिता ने कहा कि इंडोनेशिया में किसी भी iPhone 16 का इस्तेमाल करना अवैध होगा और लोगों को इसे किसी दूसरे देश से खरीदकर देश में नहीं लाना चाहिए। अगर कोई विदेश से यह डिवाइस खरीदता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एप्पल ने निवेश घटाया
इंडोनेशिया के उद्योग मंत्री ने कहा कि अगर कोई आईफोन 16 इस्तेमाल करता है तो लोगों को इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए। आपको बता दें कि एप्पल ने इंडोनेशिया में 1.71 ट्रिलियन रुपए निवेश करने का वादा किया था लेकिन उसने सिर्फ 1.48 ट्रिलियन रुपए ही निवेश किया है।
You may also like
मणिपुर : पुलिस कांस्टेबल ने कहासुनी के बाद सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, मौत
UPSC टॉपर तमाली साहा: कैसे बनीं 23 साल की उम्र में भारतीय वन सेवा अधिकारी
Jharkhand Election: झारखंड की राजनीति में घटती-बढ़ती रही है माननीयों की उम्र, लिस्ट में सिर्फ हेमंत सोरेन ही नहीं
भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता का अरविंद सावंत और उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला
छठ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने की व्यापक तैयारी, डीआरएम ने दी जानकारी