जयपुर न्यूज़ न्यूज़ !!! बहरोड़ से भाजपा एमएलए जसवंत यादव ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट को 'लीपापोती' बताया। उन्होंने रीको के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा की यहां बाहर का कोई निवेशक नहीं है, सब लोकल हैं, मैं व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं। रीको अधिकारी अपना रवैया सुधार लें।
बता दें कि शुक्रवार को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ कस्बे में 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट' के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया.इसमें सरकार और 122 उद्योगपतियों ने 12,800 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किये. कार्यक्रम के दौरान बहरोड़ विधायक जसवन्त यादव ने रीको के अधिकारियों की गहनता से सुनवाई की। उन्होंने आगे कहा- बहरोड़ के अधिकारी व्यवसायियों का काम समय पर नहीं करते हैं. इसी समिट के दौरान मुंडावर विधायक ललित यादव ने भी सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
विधायक जसवन्त यादव ने पहले अफसरों की तारीफ की, फिर खरी खोटी सुनाईबहरोड़ विधायक जसवन्त यादव ने सर्वप्रथम अधिकारियों को आयोजन के लिए बधाई दी। इसके बाद सुनाया गया. विधायक ने कहा- यह बैठक सिर्फ दिखावे के लिए है, अधिकारी व्यवसायियों को काम के लिए बार-बार चक्कर लगवाते हैं। ऑफ़शार्स की सेवा-पानी होती है फिर भी काम नहीं करती। अधिकारी चाहते हैं कि कारोबारी बार-बार आएं तो सेवा जारी रहेगी। अधिकारी ऐसा माहौल बनायें कि निवेश करने वाले उद्योगपति मिलें और कहें कि हम एक जगह निवेश करेंगे. हमें जगह दीजिए, क्योंकि कोटपूतली-बहरोड़ से बेहतर राजस्थान में कोई जगह नहीं है।' यहां का पानी मीठा है, हाईवे है, दिल्ली-जयपुर के बीच है, कंटेनर डिपो है और पास में ही रेलवे है.
सीमेंट प्लांट के कारण ग्रामीण नहीं ले पा रहे सांस-धनखड़विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने कहा- हमें खुशी है कि हमारे क्षेत्र में सीमेंट प्लांट लगा है, लेकिन चौकी गोवर्धनपुरा से प्लांट तक सड़क टूटी हुई है. मेरी स्कॉर्पियो गाड़ी के पहिये जाम हो गये. मैंने अधिकारियों को फोन किया और उन्हें बताया कि आम लोगों के लिए चीजें बहुत खराब हैं। क्या सीमेंट प्लांट प्रबंधन सड़क बनाने के लिए जिम्मेदार नहीं है. इस प्लांट के कारण आसपास के तीन गांवों के लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं, लोग धरने पर बैठे हैं. कोई सुनने वाला नहीं है.
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!
You may also like
Jharkhand Election: धनपशुओं पर शिकंजा, चुनाव से पहले 12 दिन में 57.66 करोड़ कैश-सामान पकड़े गए
2nd ODI: न्यूज़ीलैंड वूमेंस की जीत में चमकी कप्तान डिवाइन और ताहुहु, इंडियन वूमेंस को 76 रन से दी मात
विकसित भारत को साकार करने के लिए विज्ञान को प्रोत्साहन दे रही सरकार : जितेंद्र सिंह
एमएस धोनी को झारखंड चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया
Bihar Byelections: बिहार उपचुनाव में राजद के 'मुखिया' की प्रतिष्ठा दांव पर, 'भाई' की सीट बचा पाएगा 'भाई'