उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर फरवरी तक रेल कोच रेस्टोरेंट का संचालन होगा. जंक्शन इमारत के पास प्लेटफार्म से पहले रेलवे ट्रैक पर रेस्टोरेंट का संचालन होगा. इसका 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है.
लखनऊ चारबाग, वाराणसी कैंट स्टेशन की तर्ज पर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का संचालन फरवरी में शुरू हो जाएगा. दरअसल निर्माणाधीन रेलवे स्टोशन भवन से पहले रेल ट्रैक पर प्लेटफार्म से पहले रेल के एक वातानुकूलित कोच में रेस्टोरेंट का संचालन होगा. कोच के भीतर ही रेस्टोरेंट की रसोई होगी. करीब 200 लोगों को एकसाथ बैठकर भोजन की व्यवस्था रहेगी. रेल नियमों के अनुसार, भोजन, नाश्ता की दर तय होगी. रेल कोच रेस्टोरेंट का संचालन ठेकेदार की मदद से शुरू कराया जाएगा. इस रेस्टोरेंट में रात 12 बजे तक भोजन मिलेगा. जंक्शन पर कोच रेस्टोरेंट का संचालन शुरू कराने से पहले ट्रैक का निर्माण पूरा कराया गया है. लखनऊ रेल मंडल की ओर से कोच जल्द ही भेजने का भरोसा दिया गया है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार फरवरी माह में रेल कोच रेस्टोरेंट सेवा शुरू हो जाएगी.
मां बेल्हा देवी जंक्शन पर जल्द ही रेल कोच रेस्टोरेंट की स्थापना कराई जाएगी. एक कोच में प्लेटफार्म से पहले ट्रैक पर रेस्टोरेंट की शुरुआत कर यात्रियों को भोजन व नाश्ता परोसा जाएगा.
-शमीम अहमद,
अधीक्षक, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्श
महिला को पीटकर घर से निकाला, तीन पर केस दर्ज
हथिगवां थाना क्षेत्र के सुनियावां गांव निवासी पूजा देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र दिया. आरोप है कि 13 वर्ष पहले उसकी शादी राजेन्द्र के साथ हुई थी, उसके तीन बच्चे हैं. उसका पति, सास और देवर आएदिन उसे प्रताड़ित करते रहते हैं. आरोप है कि पति राजेन्द्र बेंगलुरू चला गया तो चार सुबह करीब 10 बजे सास और देवर ने मिलकर उसके घर में ताला बंद कर दिया. उसे मारपीट कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया. पुलिस को मामले की नामजद तहरीर दी. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. डीएम के निर्देश और पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति राजेन्द्र, सास धन्नू देवी और देवर चुल्ले के पर केस दर्ज किया.
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क
You may also like
Jharkhand Election: धनपशुओं पर शिकंजा, चुनाव से पहले 12 दिन में 57.66 करोड़ कैश-सामान पकड़े गए
2nd ODI: न्यूज़ीलैंड वूमेंस की जीत में चमकी कप्तान डिवाइन और ताहुहु, इंडियन वूमेंस को 76 रन से दी मात
विकसित भारत को साकार करने के लिए विज्ञान को प्रोत्साहन दे रही सरकार : जितेंद्र सिंह
एमएस धोनी को झारखंड चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया
Bihar Byelections: बिहार उपचुनाव में राजद के 'मुखिया' की प्रतिष्ठा दांव पर, 'भाई' की सीट बचा पाएगा 'भाई'