बिहार न्यूज डेस्क !!! बिहार की राजधानी पटना में राजद के प्रदेश कार्यालय के पास लगे पोस्टर को लेकर राज्य के राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. दरअसल राजद के प्रदेश कार्यालय के पास एक पोस्टर लगाया गया है. इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की गयी है. अब इस पोस्टर के लगने के बाद बीजेपी और जेडीयू दोनों ने इस मामले पर चुटकी ली है. बता दें कि राजधानी स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय के पास अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रंजीत रजक द्वारा एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें मांग की गयी है कि लालू प्रसाद को भारत रत्न दिया जाये. इस पोस्टर पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ-साथ सभी राजद नेताओं की तस्वीरें भी लगाई गई हैं.
भारत रत्न देने की मांग पर गरमाई सियासतइस पोस्टर के लगने के बाद बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू प्रसाद के लिए भारत रत्न की बात करने से ज्यादा हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता. लालू प्रसाद को किसलिए भारत रत्न देने की जरूरत है? क्या उन्हें बिहार में अपहरण को उद्योग का दर्जा देने के लिए भारत रत्न दिया जाना चाहिए या फिर बिहार की कई पीढ़ियों को अराजकता में धकेलने के लिए उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि क्या उद्योगपतियों को बिहार से बाहर निकालने के लिए या यहां हुए नरसंहार के लिए उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए. लालू प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग करना दरअसल भारत रत्न जैसे सम्मान का अपमान है. इसमें कुछ भी हास्यास्पद नहीं हो सकता. यह मानसिक दिवालियापन का द्योतक है।
भारत रत्न की मांग पर जदयू का तंज!वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आज भारत रत्न जैसा महत्वपूर्ण पुरस्कार भी शर्मसार हो जाता. लालू प्रसाद अनमोल रत्न हैं. वह होटवार जेल का कैदी नंबर 3351 रत्न है. वह बेउर जेल का रत्न है, सीबीआई का रत्न है, भाई-भतीजावाद का रत्न है, कब्रिस्तान घेराबंदी कार आरोपी पक्ष का रत्न है। लालू प्रसाद ऐसे राजनीतिक रोल मॉडल हैं जिन्हें देखकर के रत्ना को भी शर्म आती है. भारत रत्न बहुत बड़ी बात है. जननायक कर्पूरी ठाकुर से तुलना किये जाने पर लालू प्रसाद अपनी अलग राह बना रहे हैं.
You may also like
दुबई की करोड़पति पत्नी ने खोया क्या?, जानिए उसकी दर्दभरी कहानी
ईश विश्कर्मा हमें - डॉ सत्यवान सौरभ
2nd ODI: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने किया अच्छा प्रदर्शन, इंग्लैंड को दिया 329 रन का लक्ष्य
कार्तिक - मुकेश कुमार दुबे
गोवर्धन पूजा हमें प्रकृति से जोड़ती है, गौ-माता में सभी देवताओं का वास : खाद्य मंत्री राजपूत