नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए दावा किया कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी पहले दो कार्यकालों की तरह ही मजबूत और सशक्त है।
शांभवी चौधरी ने कहा, "मोदी 3.0 सरकार पहले की दो सरकारों की तरह ही मजबूत और सशक्त है। सरकार उसी मजबूती के साथ देश और समाज के हित के लिए काम कर रही है। एनडीए में जितने भी घटक दल शामिल हैं, चाहे उनमें एलजेपी (आर), जेडीयू या टीडीपी हों, वे सभी भाजपा के साथ मिलकर तेजी से काम कर रहे हैं। सभी मिलकर देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।"
उन्होंने दावा किया कि सरकार को कोई भी बड़े निर्णय लेने में दिक्कत नहीं आ रही है। कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बिल भी एनडीए की सरकार पास कर पा रही है। सभी ने देखा कि बुधवार (वास्तव में गुरुवार) को लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक भी पारित हो गया। ऐसे में सरकार को न तो निर्णय लेने और न ही निर्णय को लागू कराने में परेशानी उठानी पड़ रही है।
उन्होंने कहा, "एक ऐसा भ्रम फैला हुआ है कि मोदी 3.0 कमजोर है, लेकिन यह कहीं से भी कमजोर नहीं है। सरकार विकसित भारत के लिए लगातार अग्रसर है।"
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार 3.0 ने वक्फ संशोधन विधेयक को संसद के निचले सदन लोकसभा से पारित करा लिया है। खबर लिखे जाने तक गुरुवार को राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा जारी थी। एनडीए में शामिल बिहार के दो घटक दल जदयू और एलजेपी (आर) के सांसदों ने बिल के समर्थन में वोटिंग की।
--आईएएनएस
एससीएच/एकेजे
You may also like
डॉक्टरों की चेतावनी : इस जानवर के मांस का सेवन सड़ा देता आपकी आंत, लग जाते हैं कीड़े ⁃⁃
अगर आप भी इस पत्ते का करते हैं सेवन तो इस खबर को Ignore न करें ⁃⁃
15 हजार कमाने वाला भी बन सकता है अमीर, जानिए 5 आसान और कारगर फॉर्मूले
.नसों की ब्लॉकेज से बचनाहै तो खाएँ ऐसी डाइट ⁃⁃
शरीर में लिवर खराब होने की शुरुआत, पहचानें ये लक्षण और रहें सावधान