Photos
Next Story
Newszop

Diwali 2024 में अगर आप भी करा रहे हो अपना घर पेंट तो चुने यह रॉयल लुक कलर कॉम्बिनेशन,देखें वीडियो

Send Push

 लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, दिवाली का त्योहार आने वाला है. इस त्योहार के कुछ दिन पहले ही घर को चमकाने का काम शुरू हो जाता है. कई दिन पहले ही घर की सफाई शुरू हो जाती है. पुराने सामान को घर के निकाल दिया जाता है. लेकिन दिवाली की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा आपके घर को नए रंग से रंगना भी है. इस फेस्टिवल पर लोग अपने घर को नए रंगों से एक फ्रेश लुक देते हैं.वैसे भी खास मौके पर घर को रंगना शुभ माना जाता है. लेकिन घर के मुताबिक सही रंग और डिज़ाइन को चुनना बेहद जरूरी है. आप ज़ीरो-वीओसी और नैचुरल मटेरियल्स से बने पेंट्स चुनें, जो बच्चों और वातावरण के लिए सेफ होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस दिवाली आप कौन से कलर्स घर को पेंट करने के लिए चुन सकते हैं.

सनसेट कलर्स

इस बार दिवाली से पहले आप घर को सनसेट कलर्स से रंग सकते हैं. जैसे शाम को सूरज ढलता है और आसमान की लालिमा आपको बेहद खूबसूरत लगती है, वैसे ही आप अपने लिविंग रूम में रेड और स्पाइस ऑरेंज का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हैं. ये रंग घर को ताजगी और एनर्जी देंगे.

मॉडर्न ग्रीन कलर्स

अगर आपको एक शांत और सुकून भरा लुक चाहिए तो लाइट ग्रीन को व्हाइट के साथ कॉम्बिन करें. ये कॉम्बिनेशन आपके घर को फ्रेश फील देगा. घर के इस लुक की मेहमान भी खूब तारीफें करते दिखेंगे.

स्प्रिंग ब्लू और सनराइज

ये कॉम्बिनेशन डाइनिंग एरिया के लिए परफेक्ट रहेगा. डाइनिंग एरिया घर की ऐसी जगह होती है, जहां हम सब एक साथ बैठकर फेस्टिवल का मजा लेती है. ये रंग आंखों को सुकून देने वाला होगा.

रीगल पर्पल और सॉफ्ट गोल्ड

ये उन लोगों के लिए बेहतरीन च्वाइस हो सकता है, जो घर में थोड़ी रॉयल लुक देना चाहते हैं. बैंगनी रंग गहराई सॉफ्ट गोल्ड कलर्स की चमक घर को शादार लुक देने का काम करेंगे. इस कॉम्बिनेशन को मेन एंट्रेंस पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now