कार न्यूज़ डेस्क - महिंद्रा थार रॉक्स को इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया था। थार रॉक्स के लॉन्च होने के बाद से ही इस एसयूवी की काफी डिमांड रही है। 3 अक्टूबर को थार रॉक्स की बुकिंग शुरू होते ही महज 1 घंटे में 1 लाख 76 हजार से ज्यादा यूनिट बिक गईं। थार रॉक्स की बुकिंग बढ़ने के साथ ही इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है।हाल ही में आए रॉक्स के ऑर्डर से यह बात सामने आई है कि वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंच गया है। इस तरह अब ऑर्डर करने पर थार रॉक्स की डिलीवरी साल 2026 तक मिलने की उम्मीद है। थार रॉक्स की डिमांड बढ़ने के साथ ही यह साफ हो गया कि वेटिंग टाइम जल्द ही एक या दो साल तक पहुंच सकता है।
महिंद्रा थार रॉक्स का इंजन
थार रॉक्स एक ऑफ-रोड एसयूवी है। इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट को सिर्फ 2-व्हील ड्राइव के साथ लाया गया है। यह एसयूवी 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन पर 162 hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 177 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है।महिंद्रा थार रॉक्स में 2.2-लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन पर 152 hp की पावर और 330 Nm का टॉर्क देता है। डीजल इंजन वेरिएंट में 4 WD का विकल्प भी उपलब्ध है।
थार रॉक्स की कीमत
महिंद्रा थार रॉक्स बाजार में सात कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इस कार में 26.03-सेमी की ट्विन डिजिटल स्क्रीन दी गई है। कार में पैनोरमिक स्काईरूफ भी दिया गया है। इस महिंद्रा एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 22.49 लाख रुपये तक जाती है।
You may also like
UPSC टॉपर तमाली साहा: कैसे बनीं 23 साल की उम्र में भारतीय वन सेवा अधिकारी
भाजपा प्रवक्ता रोहन गुप्ता का अरविंद सावंत और उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला
छठ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने की व्यापक तैयारी, डीआरएम ने दी जानकारी
Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा को हराया, देवांक ने लगाया सुपर-10
दुबई की करोड़पति पत्नी ने खोया क्या?, जानिए उसकी दर्दभरी कहानी