बाइक न्यूज़ डेस्क,दीवाली के मौके पर एक के बाद एक नई बाइक्स लॉन्च हो रही हैं. बजाज ने हाल ही में पल्सर N125 को मार्केट में पेश किया. बजाज की बाइक के बाद अब टीवीएस रेडार iGo बाजार में लाई गई है. टीवीएस ने बाइक के नए वेरिएंट में कई फीचर्स को शामिल किया है. टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में जुपिटर 110 को भी अपडेट्स के साथा मार्कट में पेश किया था. टीवीएस Raider iGo की एक्स-शोरूम प्राइस 98,389 रुपये रखी गई है.
टीवीएस Raider iGo
टीवीएस अब तक 10 लाख से ज्यादा बाइक्स सेल कर चुकी है. इस त्योहार अपनी सेल को और बढ़ाने के लिए कंपनी ने Raider के नए वेरिएंट iGo को मार्केट उतारा है. टीवीएस ने नए वेरिएंट के साथ बाइक की पावर भी बढ़ाई है, जिससे अब ये बाइक एक्स्ट्रा 0.55 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी. टीवीएस की इस बाइक में 124.8 cc का इंजन लगा है, जिससे 11.4 hp की पावर मिलती है और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है.Raider iGo को बाकी स्टैंडर्ड मॉडल से अलग रखने के लिए टीवीएस ने इस बाइक को नया रंग दिया है. रेड व्हील्स और नार्डो ग्रे कलर के साथ ये बाइक आई है. Raider के इस वेरिएंट की कीमत स्प्लिट सीट वेरिएंट की तुलना में केवल 680 रुपये ज्यादा है. अब इस नए मॉडल के साथ टीवीएस Raider कुल छह वेरिएंट के साथ मार्केट में मिल रही है.
बजाज Pulsar N125
बजाज की नई बाइक पल्सर एन125 में एयर-कूल्ड, सिंगल स्पार्क, 2-वॉल्व इंजन लगाया गया है. पल्सर में लगे इस इंजन से 8,500 rpm पर 12 PS की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. पल्सर की इस बाइक को अर्बन-सेंट्रिक डिजाइन दिया गया है. इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट का फीचर भी शामिल है. बजाज पल्सर N125 की एक्स-शोरूम प्राइस 98,707 रुपये से शुरू की गई है.
Pulsar N125
टीवीएस और बजाज दोनों बाइक्स की कीमत की तुलना की जाए तो इन दमदार बाइक्स की कीमत में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है. Raider iGo और पल्सर एन125 दोनों बाइक्स की शुरुआती कीमत एक लाख रुपये की रेंज में ही है.
You may also like
छतरपुर : नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में युवक की मौत
सरदार पटेल ने अंग्रेजों द्वारा विभक्त भारत को अखण्ड बनाया: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
ग्वालियरः आयुर्वेद एवं उसकी उपयोगिता के प्रति जन जागरण के लिए निकली बाइक रैली
ग्वालियरः रतनगढ़ माता मंदिर मेले में जिले से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये पुख्ता व्यवस्थाएं
जनसुविधा को ध्यान में रखकर तैयार करें प्रशासनिक इकाइयों में परिवर्तन के प्रस्तावः मनोज श्रीवास्तव