Automobile
Next Story
Newszop

Hyundai Exter vs Tata Punch जाने दीवाली के मौके पर दोनों में कौनसी कार खरीदना है बेस्ट,जाने कीमत

Send Push

कार न्यूज़ डेस्क,जब भी आप कोई नई कार खरीदने का प्लान बनाते हैं तो इसके लिए आपके पास कई अच्छे ऑप्शन पहले ही मौजूद होते हैं. अब आपका काम इन ऑप्शन्स में से बेस्ट कार खरीदने का होता है. कभी-कभार तो ऐसा होता है कि आप किन्हीं दो गाड़ी के बीच में ही कंफ्यूज हो जाते हैं.यहां हम आपको Hyundai Exter और Tata Punch की कीमत, फीचर्स और इंजन के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप ये खुद डिसाइड कर सके कि इन दोनों कारों में से आपके लिए कौन सी कार बेस्ट है.

पावरट्रेन
हुंडई ने अपनी सीएनजी कार एक्सटर Hy-CNG Duo में 1.2 लीटर का बाई-फ्यूल इंजन उपलब्ध कराया गया है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. साथ ही ये इंजन 69 पीएस की मैक्स पावर के साथ 95.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार हुंडई की ये नई सीएऩजी कार 27.1 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है.वहीं दूसरी ओर टाटा पंच सीएनजी की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन उपलब्ध कराया है. यह इंजन 73.5 पीएस की अधिकतम पावर के साथ 103 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि इसके साथ ही 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इंजन के मामले में टाटा पंच सीएनजी में ज्यादा ताकतवर इंजन दिया गया है.

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो हुंडई एक्सटर सीएनजी में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी टेल लैंप, एलईडी डीआरएल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, बडा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ईएससी, एचएसी जैसे कई शानदार फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं जो कार के लुक को और जबरदस्त बना देती है.इसके अलावा टाटा पंच सीएनजी की बात करें तो इस कार में कंपनी ने ट्राई एरो फिनिश फ्रंट ग्रिल, सी पिलर, माउंटेड डोर हैंडल, स्टाइलिश टर्न इंडीकेटर, ओआरवीएम, मैनुअल एसी, बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पावर विंडो, ऑटो हैडलैंप के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एबीएस के साथ ईबीडी, 2 एयरबैग के साथ चार स्पीकर भी उपलब्ध कराए गए हैं.

कीमत 
हुंडई ने एक्सटर हाई-सीएनजी Duo S वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये रखी है. वहीं सीएनजी वेरिएंट के टॉप म़ॉडल की एक्स शोरूम कीमत 9.38 लाख रुपये रखी है. टाटा पंच सीएनजी के कीमतों की बात करें तो टाटा पंच सीएनजी की एक्स शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये से शुरू होकर 9.85 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा टाटा पंच सीएनजी में 210 लीटर का बूट स्पेस भी उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में टाटा पंच सीएनजी हुंडई एक्सटर सीएनजी से कई चीजों में बेहतर साबित हो रही है. हालांकि दोनों गाड़ियां अपने स्थानों पर एक शानदार सीएनजी कार मानी जाती हैं.

Loving Newspoint? Download the app now