इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ है। आज सुबह डीडवाना में भी रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 3 महिलाओं सहित चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं।
खबरों के अनुसार, डीडवाना के जसवंतगढ़ के पास रोडवेज बस और बोलेरो कार में जबरदस्त भिड़त हुई है। इसमें हादसे में तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले लोग चूरू के राजलदेसर और मौमासर के बताए जा रहे हैं।
मृतकों के शवों को लाडनूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवा जा चुका है। खबरों के अनुसार, इस दर्दनाक सडक़ हादसे में बोलेरो सवार व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। वहीं कई बस यात्रियों को भी गंभीर चोटें आने की जानकारी मिली है। घायलों का लाडनूं के राजकीय अस्पताल उपचार जारी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।
PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जालोर में 1300 साल पुराना तालाब ओवरफ्लो, बाढ़ जैसे हालात: मछलियां घरों तक पहुंचीं, बच्चों का स्कूल छूटा
जालोर जिले में दो दिन अति भारी बारिश का अलर्ट, अब तक कितनी बारिश हुई
करौली में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहाल, बांधों और नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई गांवों का संपर्क टूटा
करौली में कर्नल किरोड़ी बैंसला की मूर्ति का हुआ अनावरण, गृह राज्य मंत्री ने समाज के विकास पर दिया जोर
मुंबई: कुशीनगर एक्सप्रेस में मिला तीन साल के बच्चे का शव, जांच कर रही पुलिस