खेल डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के पहले दिन भारत के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने पांच विकेट लेकर अपने नाम बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवा ली हैं।
मुंबई के वानखेड़े मैदान में मैच के पहले दिन रवींद्र जडेजा घरेलू टेस्ट में बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के अब्दुल कादिर की बराबरी कर ली है। उन्होंने घरेलू मैदान पर 12 बार पांच विकेट हासिल किए। अब्दुल कादिर ने भी इतनी ही बार ये उपलब्धि हासिल की थी। जडेजा के पांच विकेटों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर ही ढेर कर दी थी। इस प्रदर्शन से वह ऐसा करने वाले टेस्ट स्पिनरों की सर्वकालिक सूची में संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 73 घरेलू टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 45 बार ये उपलब्धि अपने नाम की है।
रवीन्द्र जडेजा ने घरेलू मैदान पर ये उपलब्धि हासिल कर कपिल देव, ग्लेन मैकग्रा और वकार युनुस जैसे कुछ अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। सक्रिय क्रिकेटरों में केवल भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन (29) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (14) ही रवीन्द्र जडेजा से आगे हैं।
जहीर खान और इशांत शर्मा को छोड़ा पीछे
वहीं रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों क ीसूची में जहीर खान और इशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रवींद्र जडेजा के अब 77 टेस्ट की 145 पारियों में 314 विकेट हो चुके हैं। ईशांत शर्मा ने 105 मैचों की 188 पारियों में 311 और जहीर खान ने 92 टेस्ट की 165 पारियों में 311 विकेट झटके हैं।PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
बांग्लादेश में आख़िरकार टूटा हिंदुओं का धैर्य! अत्याचारों से तंग हजारों लोग सड़कों पर उतर आये
इज़रायल का हमला, हमास का एक और वरिष्ठ नेता मारा गया, गाजा में 25 मरे, लेबनान में 13 मरे
भाभी को भा गया अपना ही देवर, पति गया था मज़दूरी करने और इस तरफ देवर हुआ भाभी को लेकर फरार….
पिछले तीन साल में दिल्ली की सबसे प्रदूषित दिवाली: औसत AQI 330
शाहरुख़ ख़ान के 'मन्नत' में उनसे पहले पड़ चुके थे देश के पहले सुपरस्टार के क़दम