जयपुर। पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ ने अब तक बहुत से लोगों की जान ले ली है और 1.76 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। हजारों परिवार प्रभावित हैं और हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। ऐसे कठिन समय में जयपुर के जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल के तीन 13 वर्षीय छात्र ( विहान लूनिया, आरुष मोदी और आरव फौजदार) ने “मिशन राहत” की शुरुआत कर समाज के लिए मिसाल पेश की है।
रविवार को शुरू किए गए इस अभियान के अंतर्गत बच्चों ने क्राउडफंडिंग और सामुदायिक सहयोग के जरिए राहत सामग्री इकट्ठा करने की अपील की थी। इसके लिए जयपुर में चार स्थानों पर संग्रहण केंद्र भी स्थापित किए गए थे। इस पहल को स्थानीय लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी व्यापक समर्थन मिला। मिशन राहत के पहले चरण में जुटाई गई सामग्री से भरा एक बड़ा ट्रक अजमेर रोड, 200 फीट बाईपास से पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए रवाना किया गया है।
ये है छात्रों का उद्देश्य
छात्रों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल राहत पहुँचाना ही नहीं है बल्कि यह संदेश देना भी है कि “छोटी उम्र में भी बड़े बदलाव की शुरुआत की जा सकती है।” विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के प्रयास न केवल प्रभावित परिवारों को उम्मीद और सहारा देंगे बल्कि समाज को एकजुट करने में भी अहम योगदान देंगे।
ट्रक में जरूरतमंद परिवारों और पशुओं के लिए आवश्यक वस्तुएं
टॉर्च – 320
मच्छरदानी – 300
त्रिपाल – 225
कंबल – 300+
धुंध की दवाइयां – 28
पेट्रोल की धुंध की मशीन – 15
चादरें – 50
टूथब्रश-पेस्ट सेट – 250
बिस्कुट – 1000 पैकट
आईसीयू चिकित्सा सहायता/दवाएं – 40 व्यक्तियों के लिए
खाद्य पदार्थ – 1 कार्टन
ओडोमोस – 300 ट्यूब
ओआरएस – 1000 पैक
पशु चारा – 5500 किलोग्राम
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जिस ट्रक ड्राइवर के` नाम से कांपती थी रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश
यहां हर मर्द को` करनी पड़ती है दो शादी इनकार करने पर हो जाती है जेल
ये 5 संकेत बताते` हैं आपकी किडनी खराब होने वाली है बस इनको समझाना है ज़रूरी
दुनिया का सबसे महंगा` पर्स लेकर घूमती हैं नीता अंबानी, सांप की स्किन से होता है तैयार, जानें कीमत
वाराणसी में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या: मां और उसके प्रेमी पर शक