इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ के पीपलोदी गांव की सरकारी स्कूल की छत गिरने से शुक्रवार को सात बच्चों की मौत हुई है। वहीं कई बच्चे घायल भी हुए हैं। इस हादसे पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। राहुल गांधी ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत और कई अन्य का घायल होना बेहद दुखद और चिंताजनक है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जर्जर स्कूलों की शिकायतों को सरकार ने अनदेखा किया, जिसके कारण इन मासूमों की जान गई है। इनमें से अधिकांश बच्चे बहुजन समाज के थे - क्या बीजेपी सरकार के लिए उनकी जान की कोई कीमत नहीं है? इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
PC:siasat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सौरभ कालिया: कारगिल युद्ध के 'गुमनाम हीरो' के पिता 26 साल बाद आज तक किस बात की लड़ाई लड़ रहे हैं
रात के अंधेरे में चीखती दीवारें! वायरल डॉक्यूमेंट्री में जानिए नाहरगढ़ किले का वो भयानक राज जो आज भी लोगों को डरा देता है
प्रधानमंत्री मोदी ने तूतीकोरिन में किया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
बरेली में सपा नेताओं की दबंगई कैमरे में कैद, व्यापारी को सड़क पर पीटा, वायरल हुआ वीडियो
चलती ट्रेन में लाइव गुंडागर्दी, बेल्ट और डंडे से छात्रों और यात्रियों की पिटाई, दरभंगा के सिसो हाल्ट पर उपद्रवियों का तांडव