इंटरनेट डेस्क। आज देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। शारदीय नवरात्रि के पूर्ण होने के बाद दशहरा आता है। वैसे आज के दिन किए गए कई छोट छोटे उपाय आपके लिए बड़े फायदेमंद हो सकते है। आज चौमुखी दीया जलाना अति शुभ होता है, चौमुखी दीपक के कुछ प्रभावशाली उपाय कर सुख-समृद्धि और धन का लाभ पाया जा सकता है, आइए दशहरा पर चौमुखी दीपक से जुड़े उपाय जानते है।
घर में चौमुखी दीपक जलाने का लाभ
धार्मिक मान्यता है कि जिस घर में दशहरे के दिन चार मुंह वाला दीया यानी चौमुखी दीपक जलाया जाता है वहां पर देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है और चारों दिशाओं से यानी पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण से घर में सुख समृद्धि और सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है।
घर में चौमुखी दीपक का उपाय
दशहरे की रात को चुपके से सरसों के तेल या घी का दीया जलाएं और फिर 2 से 3 लौंग दीये में ही डाल दें,. अब लौंग के सुगंध को पूरे घर में फैलाएं और फिर मुख्य द्वार पर रख दें, धन लाभ, स्वास्थ्य लाभ होगा और घर की शांति बनी रहेगी। मानसिक तनाव तो दूर होगा ही इसके साथ ही नकारात्मकता का घर में प्रवेश नहीं होगा।
किस दिशा में जलाए
बता दें कि दशहरे की रात को चौमुखी दीपक को घर के दक्षिण दिशा में जलाएं, घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और घर के सदस्यों का पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दशहरे की रात को अगर मां लक्ष्मी और अन्य सभी देवताओं को प्रसन्न करना है तो धन, गहने या कीमती सामान रखने वाली जगह पर चौमुखी दीपक जलाए. जैसे कि तिजोरी या अलमारी के पास, धन संबंधी सभी नकारात्मकता दूर होंगी।
pc-news24online.com
You may also like
क्या है बिग बॉस 18 की वायरल भाभी हेमा शर्मा का नया विवाद? जानें पूरी कहानी!
'राजनीति को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए': भारत-पाकिस्तान ट्रॉफी विवाद पर एबी डिविलियर्स का बयान
जब पत्नी में दिखने लगे ऐसे लक्षण` तो पति की बर्बादी तय है जानिये क्या है
अनूपपुर: जिला चिकित्सालय बना रेफलर सेंटर, इलाज के लिए भटकते हैं मरीज
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के स्थापना दिवस पर धूमधाम से गाजे बाजे संग निकली रथयात्रा