इंटरनेट डेस्क। तेल विपणन कंपनियों की ओर से बुधवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है। कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में आज भी किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। राजस्थान में पेट्रोल की आज औसत कीमत आज भी 105.55 रुपए प्रति लीटर है। यहां डीजल की औसत कीमत 90.94 रुपए प्रति लीटर है। कल भी दोनों ईंधनों की कीमतें लगभग इतनी ही थी।
वहीं गुलाबी नगर जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 104.72 रुपए प्रति लीटर ही है। वहीं एक लीटर डीजल के लिए अभी 90.21 रुपए ही खर्च करने होंगे। जयपुर लम्बे समय से एक लीटर पेट्रोल के लिए सौ रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। देश के प्रमुख शहरों में भी आज दोनों ही ईंधनों की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
ये हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
मुंबई-पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15
कोलकाता-पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76
बेंगलुरु-पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02
हैदराबाद-पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70
चेन्नई-पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34
अहमदाबाद-पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17
लखनऊ-पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80
इंदौर-पेट्रोल ₹106.48, डीजल ₹91.88
पटना-पेट्रोल ₹105.58, डीजल ₹93.80
मार्च 2024 के नहीं हुआ है बड़ा बदलाव
मार्च 2024 के बाद से देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी प्रकार का बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से बदला गया था। गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करती है।
PC:zeebiz
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की