इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अब बड़ी संख्या में लोगों की पेंशन रुकने वाली है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से लाखों लाभार्थियों, एकल नारी, बुजुर्ग, विशेष योग्यजन की पेंशन रोकने की तैयारी की जा रही है।
खबरों के अनुसार, विभाग की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर सीएम कार्यालय भिजवा दिया गया है। सीएम कार्यालय से इस पर मुहर लगने पर लाखों लोगों की पेंशन रूक सकती है। खबरों के अनुसार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने अगर कोई लाभार्थी सालाना 48 हजार रुपए या उससे ज्यादा बिजली बिल का भुगतान कर रहा है तो उसकी पेंशन रोकने का प्रस्ताव दिया है।
वहीं सीएम भजनलाल ने वार्षिक बिजली का बिल 24 हजार रुपए या उससे ज्यादा आने वाले लाभार्थियों को लेकर भी विभाग से सुझाव मांगा है। आपको बाता दें कि राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना आदि से लोगों की सहायत की जाती है।
PC:zeebiz
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
साउथ कोरिया के साथ टैरिफ पर बातचीत करने के लिए अमेरिका तैयार
अनुराग ठाकुर ने कहा, युवा 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, विपक्ष पर साधा निशाना
मुर्शिदाबाद हिंसा में ममता सरकार का हाथ : भाजपा विधायक राज पुरोहित
बिहार में शराबबंदी कानून मजाक, गरीब बन रहे निशाना : तेजस्वी यादव
जेपी नड्डा ने किया एम्स भुवनेश्वर का दौरा, मल्टी यूटिलिटी (गैस्ट्रोनॉमी) ब्लॉक की रखी आधारशिला