इंटरनेट डेस्क। राज्यपाल को विधानसभा से पारित विधेयक पर निर्णय लेने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों के संविधान पीठ ने बड़ी बात कही है। देश के शीर्ष न्यायालय की पांच जजों की संविधान पीठ ने कहा कि अदालत राज्यपाल को विधानसभा से पारित विधेयक पर निर्णय लेने का आदेश दे सकती है, लेकिन यह आदेश नहीं दे सकती कि निर्णय कैसे लेना है।
केंद्र के हर विधेयक विशिष्ट तथ्य और परिस्थितियों पर आधारित होता है, इसलिए अदालत हर मामले के लिए समान समय सीमा तय नहीं कर सकती के बयान के बाद मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अगुवाई वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने ये बात कही है।
खबरों के अनुसार, पीठ के समक्ष यह भी कहा कि शीर्ष कोर्ट राज्यपाल द्वारा विधायी प्रक्रिया के तहत किए किसी कार्य के लिए परमादेश जारी नहीं कर सकता। खबरों के अनुसार, इस संबंध में जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि न्यायालय राज्यपाल को संविधान के अनुच्छेद-200 के तहत किसी विशेष तरीके से निर्णय लेने को नहीं कह सकती, लेकिन निर्णय लेने का आदेश दे सकती है। इस संविधान पीठ में जस्टिस विक्रम नाथ, पी.एस. नरसिम्हा और ए.एस. चंदुरकर भी शामिल हैं।
PC:sci.gov
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
क्यों जरूरी है जितिया व्रत के पारणा में अगस्त फूल के पकोड़े? जानिए इसका पौराणिक महत्व
नौकरी और बिज़नेस में आज इन राशियों ओर बरसेगी शनिदेव की कृपा, वीडियो राशिफल में देखे आर्थिक मामलों में किसे सावधान रहने की जरुरत
बोनी कपूर और श्री देवी का रहस्यमय प्रेम कहानी
30mm की पथरी हो` या गांठ हो बरसों पुरानी ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान
शिवजी ने क्यों` तोड़ा` अपना वचन? द्रौपदी को 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान