इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी मानसून सुस्त पड़ा हुआ है। इसी कारण प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लोगों को अभी भारी बारिश के कहर का सामना नहीं करना पड़ रहा है। लोगों को फिर से प्रदेश में उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि 15-21 अगस्त के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से उत्तर-पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। आज और कल भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
15-21 अगस्त के दौरान राज्य के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से अधिक और शेष हिस्सों में सामान्य के आसपास बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से रविवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
राजधानी जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है न्यूनतम तापमान
रविवार को राजधानी जयपुर में 26.7 डिग्री, पिलानी में 23.2 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री, डूंगरपुर में 25.2 में डिग्री, जालौर में 27.2 डिग्री, सिरोही में 20.6 डिग्री,अजमेर में 24.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.8 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर में 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 25.7 डिग्री, जोधपुर में 25.8 डिग्री, बीकानेर में 28.2 डिग्री, चूरू में 26.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.5 डिग्री, नागौर में 25.5 डिग्री, करौली में 26.4 डिग्री और दौसा में 26.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC:hindi.asianetnews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
क्या पति या पत्नी में से कौन पहले मरेगा? जानें सच्चाई
ट्रकवाले ने जान पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान
भारत में प्राकृतिक आपदाओं का कहर! 7 महीनों में 1626 लोग मरे 1.57 लाख हेक्टेयर फसलें तबाह, आंकड़े देख रह जाएंगे दंग
बिहार के समस्तीपुर में कोचिंग जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या, शिक्षक पर आरोप
'इंडिया गठबंधन के सांसदों को ईसी से मिलने नहीं दिया गया', राज्यसभा में बोले खड़गे