इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से पड़ोसी देश पाक बेनकाब करने के लिए विदेशों में भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व सीएम ने इस संबंध में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्षी दलों में फूट डलवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस दौरान राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को भी नसीहत की है।
खबरों के अनुसार, अशोक गहलोत ने इस संबंध में बोल दिया कि कांग्रेस के जो चार सांसद विदेशी दौरों पर जा रहे हैं वे अच्छी भूमिका अदा करेंगे, लेकिन ऐसे मामले में भी जो केन्द्र सरकार विपक्ष को कमजोर करने और उनमें फूट डलवाने का काम कर रही है, ये अच्छी बात नहीं है। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को फोन कर केवल लीपापोती करने का भी आरोप लगाया है।
शशि थरूरने गलती की
राजस्थान में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जब हम कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर जीतकर आते हैं तो सांसद की जिम्मेदारी बनती है कि कोई विपक्ष की पार्टी या सरकार उन्हें कुछ ऑफर करे तो उन्हें कहना चाहिए कि मुझे दिक्कत नहीं है, लेकिन एक बार पार्टी हाईकमान से भी बात कर लीजिए। उन्होंने बोल दिया कि अगर शशि थरूर ये कह देते तो कोई मुद्दा ही नहीं बनता, उन्होंने वहां गलती की है। आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विदेशों में भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में देश के कई प्रमुख नेताओं को इसमें किया गया है।
PC:firstindianews
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
राहुल गांधी पर तंज को लेकर सियासत तेज, ओडिशा के कांग्रेस प्रभारी ने भाजपा से पूछ डाले कई सवाल
'Operation Sindoor' Will Be Included In The Curriculum Of Uttarakhand Madrasas : उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर', ताकि बच्चों को भी पता चले सैनिकों की वीर गाथाएं
भूल चूक माफ: बॉक्स ऑफिस पर नई चुनौती
Tecno Camon 30 Premier 5G: भारत में लॉन्च, जानें इसके बेहतरीन फीचर्स
पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों में हालिया बदलाव: जानें सच्चाई