इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में एक्स्ट्रा कैमरे लगाने के मामले में सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बाद उन्हीं की पार्टी की महिला विधायकों ने स्पीकर वासुदेव देवनानी पर सवाल उठाए हैं।
खबरों के अनुसार, अब अनूपगढ़ से कांग्रेस विधायक शिमला नायक और भोपालगढ़ से विधायक गीता बरवड़ ने स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों महिला विधायक ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया के सामने कहा कि सदन में पहले से नौ कैमरे थे, लेकिन दो जासूसी कैमरों से स्पीकर और मंत्री हमारी रिकॉर्डिंग देखते हैं। हमारी निजी बातें सुनते हैं। दोनों जासूसी कैमरों से हमारी निजता का हनन हो रहा है।
खबरों के अनुसार, अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक ने इस संबंध में बोल दिया कि विधानसभा सदन में अगर एक पेन भी गिरता है तो उसकी आवाज भी दोनों जासूसी कैमरे रिकॉर्ड करते हैं। इन कैमरों का एक्सेस विधानसभा अध्यक्ष के रेस्ट रूम में है। यहां पर स्पीकर के साथ मंत्री और बीजेपी विधायक हमारी बातचीत सुनते और हमें देखते हैं।
कैमरों से विपक्ष की महिला विधायकों की निजता का हनन हो रहा: गीता बरवड़
वहीं गीता बरवड़ ने संबंध में बोल दिया कि दो जासूसी कैमरे विपक्ष की तरफ देखते हुए ही लगाए गए हैं। सदन स्थगित होने के बाद भी ये दोनों जासूसी कैमरे चालू रहते हैं। इन कैमरों से विपक्ष की महिला विधायकों की निजता का हनन हो रहा है।सदन के जासूसी कैमरों पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं।
PC:latest sundayguardianliv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
चमोली आपदा: मुख्यमंत्री धामी ने लिया जायजा, प्रभावितों को हर मदद का भरोसा
आपदा की मुश्किलें भी नहीं तोड़ पाईं प्रशासन की हिम्मत: DM की मेहनत ने जीता दिल
अजीबो गरीब: यहां बेटी को` करनी होती है अपने ही पिता से शादी, जानें वजह
महिला स्वास्थ्य: योनि कैंसर क्या है, युवा महिलाएं भी इसका शिकार क्यों हो रही हैं?
बगराम एयरबेस पर ट्रंप की टिप्पणी पर अफगान की कड़ी प्रतिक्रिया, लोगों की स्थायी शांति की उम्मीद