खेल डेस्क। फुटबॉल और टेनिस अपनी बादशाहत साबित कर चुके इटली ने अब क्रिकेट की दुनिया को भी अपने प्रदर्शन से चौंका दिया है। भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए इटली ने क्वालीफाई कर सभी को हैरान कर दिया है। इटली पहली बार किसी भी लेवल पर पहला विश्व कप खेलेगा। आईसीसी टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर के आखिरी दिन इटली के साथ नीदरलैंड्स ने टी20 विश्व कप का टिकट हासिल किया।
हालांकि अपने आखिरी मैच में इटली को नीदरलैंड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, मगर जर्सी को बेहतर नेट रन रेट में पछाडक़र विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया। अन्य मुकाबले में जर्सी की टीम ने पिछले 4 टी20 वल्र्ड कप खेलने वाले स्कॉटलैंड को शिकस्त देकर सभी को चौंकाया, लेकिन उसे अभी विश्व कप खेलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
स्कॉटलैंड पर मिली जीत से जर्सी के खाते में भी इटली के बराबर 5 अंक हो गए थे, लेकिन नेट रन रेट के चलते जर्सी विश्व कप का टिकट हासिल करने चूक गई। स्कॉटलैंड के खिलाफ जर्सी को आखिरी गेंद पर 1 विकेट से जीत मिली। दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने इटली के खिलाफ 135 रनों का लक्ष्य हासिल किया।
इस प्रकार इटली को मिली विश्व कप में जगह
इटली को टी20 विश्व कप 2026 में प्रवेश करने के लिए नीदरलैंड्स को यह रन चेज 15 ओवर से पहले नहीं करने देनी थी, ताकि उनका नेट रन रेट जर्सी से अधिक रहे। नीदरलैंड्स के लक्ष्य 16.2 ओवर में हासिल करने से इटली ने टी20 विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया। अब तक इस विश्व कप के लिए 15 टीमों का नाम साफ हो गया है।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Rajasthan: इतिहास की किताब पर रोक के मामले में गहलोत का बड़ा बयान, भाजपा सरकार नहीं बदल सकती तथ्यों को
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज : सीरीज गंवाने के बाद सम्मान बचाने उतरेगी कैरेबियाई टीम
अफ्रीका में हैजा और एमपॉक्स का प्रकोप, इस साल 4,200 से ज्यादा की मौत
महाराष्ट्र की वर्षा देशपांडे को मिला संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या पुरस्कार
Dilip Joshi : 45 दिनों में घटाया 16 किलो वजन, पढ़ें जेठालाल का फिटनेस फंडा