इंटरनेट डेस्क। गर्मी का कहर झेल रहे के लोगों को आज इससे राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज दोपहर बाद जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की बारिश हो सकती है।
इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, हालांकि सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। प्रदेश के इन जिलों में तेज लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अधिकतम तापमान का स्तर सामान्य से 4.5 डिग्री तक बढ़ चुका है। विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी जिलों को छोडक़र प्रदेश के अन्य इलाकों में आज तामान में मामूली गिरावट आने की संभावना है।बाड़मेर को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। यहां पर सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं सबसे कम तापमान अंता बारा में 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।
इन शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ है तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर में 41.2 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 42.0 डिग्री, अजमेर में 39.9 डिग्री, अलवर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 43.4 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 42.6 डिग्री, चूरू में 42.5 डिग्री और माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:firstindianews
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पाकिस्तान में सिंधु पर नहर परियोजना का विरोध, आंदोलन से डरी सरकार
शेयर बाजार में फिर से गिरावट के कारण रुपए के मुकाबले डॉलर में अस्थिरता
एक फोन करते ही और हैलो करते ही खाते से पैसे उड़ गए..! ठगी का शिकार हुए गांव के सरपंच व सचिव ⤙
भीलवाड़ा में सनकी सीरियल किलर की रात-ए-आतंक! एकसाथ 3 लोगों को दि भयानक मौत, जाने हत्याकांड की पूरी कहानी
चीन में बच्चे की अद्भुत बचत: ट्रक के नीचे से निकला सुरक्षित