Next Story
Newszop

Rahul Gandhiने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर साधा निशाना, दे दिया है ये चैलेंज

Send Push

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। अब उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है। खबरों के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए 'वोट चोरी' से जुड़े नए सबूत पेश किए और वोटर लिस्ट से नाम काटने के नए आरोप लगाए। राहुल गांधी ने इस दौरान बोल दिया कि यह 'हाइड्रोजन बम' नहीं है, हाइड्रोजन बम अभी आने वाला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान कर्नाटक की आलंद विधानसभा और महाराष्ट्र की राजुरा विधानसभा का जिक्र करते हुए कहा कि टारगेट करके वोट काटे गए और जोड़े गए। उन्होंने आलंद विधानसभा सीट कांग्रेस की मजबूत सीट बताते हुए कहा कि यहां 2023 के विधानसभा चुनाव में 6018 वोट डिलीट किए गए। राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चोरों को बचा रहे हैं। इसके ऐसे सबूत हैं, जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता। हमारे पास प्रमाण हैं कि पूरे देश में अल्पसंख्यक, दलितों, आदिवासियों और ओबीसी वर्ग के लाखों वोट काटे जाते हैं।

चुनाव आयोग को दिया ये चैलेंज
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि इन लोगों को आखिर कौन बचा रहा है तो ऐसा करने वाले शख्स कोई और नहीं बल्कि ज्ञानेश कुमार हैं। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर चुनाव आयोग को पूरी डिटेल देने का चैलेंज दिया है। यदि नहीं दी तो फिर स्पष्ट हो जाएगा कि वोट चोरी हो रही है और चुनाव आयोग उन्हें बचाने में जुटा है।

PC:aajtak

Loving Newspoint? Download the app now