Next Story
Newszop

Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब इस मामले में कर डाली है सीएम भजनलाल शर्मा से मांग

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेणाऊ निवासी तथा भावंडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत राजस्थान पुलिस के जवान अक्षय मेघवाल का सडक़ दुर्घटना में निधन होने पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से तो इस उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेणाऊ निवासी तथा भावंडा पुलिस स्टेशन में कार्यरत राजस्थान पुलिस के जवान अक्षय मेघवाल का सडक़ दुर्घटना में निधन हो जाना अत्यंत दु:खद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भावंडा थाना अधिकारी ने अक्षय मेघवाल को मोटरसाइकिल पर किसी मुलजिम की तलाश में भेजा था उसके बाद यह दुर्घटना हुई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कर की ये अपील
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि भावंडा थाने के रोजनामचे की पूरी डिटेल तत्काल राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारी को भेजकर जब्त करवाएं और राजकार्य के लिए अकेले सिपाही को मोटरसाइकिल से भेजने की ऐसी क्या नौबत आ गई थी जबकि पुलिस स्टेशन में चौपहिया वाहन भी था। आज एक मेघवाल परिवार ने अपने जवान बेटे को खोया है, ऐसे में उनकी पीड़ा पर केवल सांत्वना देकर इतिश्री कर लेना न्यायोचित नहीं होगा। अगर अक्षय मेघवाल को थाना अधिकारी भावंडा ने बिना किसी ठोस कारण के अकेले मोटरसाइकिल देकर भेजा है तो इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच भी होनी चाहिए।

PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now