इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने वाला है, वैसे अभी तक जो बारिश हुई हैं उससे कई छोटे बड़े बांध भर चुके हैं और उनके गेट खुले हुए है। भारी बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, शुक्रवार को राज्य के जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बाड़मेर, सीकर, राजसमंद, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में बारिश हुई। वहीं आज भी बारिश का अलर्ट जारी है।
यहां हुई बारिश
मौसम विभाग की माने तो उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जयपुर समेत कई जिलों में 1 से लेकर 4 इंच तक बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुमान जताया हैं शनिवार को 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं।
कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश में आज मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज तो कई में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
pc- ndtv raj
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल
उत्तर प्रदेश: बहराइच में मुठभेड़, एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार