इंटरनेट डेस्क। बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बनने से राजस्थान में आगामी कुछ दिनों तक झमाझम बारिश होगी। इस प्रकार का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के 13 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज 3 जिलों झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण लोगों को कइ प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण हादसे सामने आए। दौसा के लालसोट में कच्चा बांध टूटने से जयपुर के कई गांव डूब गए। वहीं लालसोट के नालावास डैम के टूटने से सैकड़ों लोग बांध के पानी में फंस हुए नजर आए हैं।
प्रतापगढ़ में अध्यापक पुलिया से माही नदी में गिर गया। वहीं सवाई माधोपुर में स्टंट कर रहा युवक बांध में बहने का मामला सामने आया है।जालोर के आहोर में सोमवार शाम 3 बाइक सवार एक बरसाती नाले में बह गए। इनमें से दो की जान बचा ली गई है। हालांकि एक की तलाश अब भी जारी है।
पांच सितंबर तक इन संभागों में हो सकती है भारी बारिश
राजस्थान के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से 3 से 7 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। विभाग की ओर से इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी है। आईएमडी के अनुसार आज से 5 सितंबर तक कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कई जगहों पर भारी से लेकर अति भारी बारिश होने की आशंका है।
PC:zeenews.india.com
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें