जयपुर। प्रदेश के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। सीएम भजनलाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि अंता के प्रिय भाइयो एवं बहनो, आज अंता के लिए निर्णायक और ऐतिहासिक दिन है।
आपका एक-एक मत अंता के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने एवं स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मेरा आप सभी मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि अंता में सुशासन एवं समग्र विकास के लिए मतदान अवश्य करें। आपका प्रत्येक वोट अंता के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। याद रखें - पहले मतदान, फिर जलपान।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रिय अंता की जनता, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। आपका एक-एक वोट अंता के विकास, प्रगति और भविष्य की दिशा तय करेगा। अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को साथ लेकर मतदान केंद्र तक जाएँ। हर नागरिक की सहभागिता एक सशक्त और जागरूक समाज की पहचान है। याद रखिए, आपकी उंगली पर लगी स्याही सिर्फ एक निशान नहीं, बल्कि आपके अधिकार और आपके विश्वास की मुहर है। आइए, पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मतदान करें। आपका वोट, अंता का सम्मान, जागरूक बनें, करें मतदान।
मदन राठौड़ ने की मोरपाल सुमन को जीताने की अपील
भाजपा के प्रदेशाध्यख मदन राठौड़ ने कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोरपाल सुमन को अपना अमूल्य मत दें और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। आपका एक-एक वोट प्रदेश में विकास, सुशासन और जनकल्याण की दिशा को और मजबूत करेगा।
PC:rajasthan.ndtv
You may also like

दिल्ली विस्फोट: भारत के साथ खड़ा हुआ दोस्त इजरायल, तालिबान भी आया साध, चीन बोला- हम स्तब्ध

राष्ट्रपति ने गृहमंत्री को अचानक लगाया फोन... दिल्ली धमाके को लेकर की ये बात

नोएडा में क्लाउड किचन पर लगा 5 लाख का तगड़ा जुर्माना, सफाई और खाना बनाने में लापरवाही पकड़ी गई

UPSC Mains Result 2025: कर लें यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी...आने वाला है मेंस का रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट

₹8800000000000000 की संपत्ति... साल 2029 तक कई गुना बढ़ेगी अमीर परिवारों की दौलत, लेकिन अगली पीढ़ी रहेगी कंगाल!




