जयपुर। की भजनलाल सरकार ने अब पानी को लेकर प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी है। प्रदेश में पेयजल की दरों में वृद्धि का अतिरिक्त भार जनता पर नहीं डालने के उद्देश्य से भजनलाल सरकार ने बड़ी राहत देते हुए अब पेयजल उपभोक्ताओं से वर्तमान लागू दरों पर ही पानी के बिलों एवं अन्य सेवाओं की राशि वसूलने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार की ओर से अनुदान के रूप में शेष राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, इससे सरकार पर लगभग 2100 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का अतिरिक्त भार आएगा।
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विभाग के माध्यम से आम जनता को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वर्ष 2017 से लागू पानी की दरों में राज्य सरकार द्वारा वृद्धि नहीं की गई है। वर्ष 2017 से अब तक पेयजल संरचनात्मक ढांचे तथा पेयजल वितरण प्रणाली, संचालन, संधारण एवं रखरखाव लागत में लगभग चार से पांच गुणा वृद्धि हुई है। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने बताया कि वर्ष 2015 में प्रचलित दरों में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय किया था परंतु वर्ष 2017 के बाद एकबार भी दरों को बढ़ाया नहीं गया।
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने दी है ये जानकारी
जलदाय मंत्री कन्हैयालाल ने बताया कि पानी की वर्तमान दरों को चार गुणा करने की सहमति वित्त विभाग से प्राप्त होने पर दरों में वृद्धि की जा रही है। उसके बावजूद भी राज्य की जनता पर अतिरिक्त भार नहीं डालने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जनहित में निर्णय लिया गया है कि पेयजल उपभोक्ताओं से वर्तमान लागू दरों पर ही पानी के बिलों एवं अन्य सेवाओं की राशि वसूल की जाएगी।
PC:dipr.rajasthan,bhaskar
You may also like
पीएम मोदी ने बंगला नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत और 20 घायल
प्रिव्यू : आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर
Top 6 Lipsticks for Newlywed Brides Under ₹399 for a Picture-Perfect Bridal Look
अब अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड पाने की टेंशन खत्म — IEPFA ला रहा है नया पोर्टल, पुराना पैसा फटाफट मिलेगा