इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच आज राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पक्ष एवं विपक्ष विधायक शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है। उन्होंने आज एक्स के माध्यम से कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में व्याप्त वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में आज मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों से एकजुटता, सामंजस्य एवं राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का आह्वान किया।
देश की सीमाओं पर उत्पन्न वर्तमान परिस्थितियों में समूचा राजस्थान दृढ़तापूर्वक एकजुट है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक हमारी वीर सशस्त्र सेनाओं के प्रति अटूट विश्वास एवं गौरव की भावना से ओत-प्रोत है तथा राष्ट्र सेवा हेतु हरसंभव योगदान देने के लिए कृतसंकल्पित है। सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पक्ष एवं विपक्ष के माननीय विधायकगण उपस्थित रहे।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) ने की भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांक्रियात्मक तैयारी की समीक्षा
भारत-पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाइयां बंद करने पर सहमति, 12 मई को फिर होगी डीजीएमओ स्तर की वार्ता
डायन कुप्रथा काे समाप्त करना अति आवश्यक : न्यायाधीश सुजीत
नाहन में चिट्टे सहित दो युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
बिजली बोर्ड के पेंशनर देश की सेना के साथ, बैठक में सेना की बहादुरी का किया स्वागत