इंटरनेट डेस्क। भीषण गर्मी का कहर झेल रहे के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। खबर ये है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश होगी। इससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश भागों में आगामी 48 घंटे मौसम मुख्यत: शुष्क रहने और तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ भागों में लोगों को कल तक हीटवेव/लू का कहर झेलना पड़ेगा।
नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश, तेज झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, 2-3 मई से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कहीं-कही तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है।
आंधी-बारिश का ये दौर 04-07 मई को भी प्रदेश के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। इसके कारण तापमान में 3-4 डिग्री गिरवाट दर्ज हो सकती है। यानी प्रदेश में लोगों को 2 मई से हीटवेव से राहत मिलने की संभवाना है। मंगलवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज रिकॉर्ड हुआ है।
प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को फलौदी में 45.8 डिग्री, बाड़मेर में 45.7 डिग्री, बीकानेर-गंगानगर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 44 डिग्री, चूरू में 43.3 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, डबोक-भीलवाड़ा में 42.9 डिग्री और जालौर में 42.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
शादी की नौवीं सालगिरह पर बिपाशा बसु ने पति करण संग बिताए पलों का वीडियो किया शेयर
आईपीएल 2025 : पुरुष टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर केकेआर के सुनील नरेन
विशाखापत्तनम मंदिर हादसे पर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख, कहा- मैं स्थिति की कर रहा समीक्षा
कनाडा चुनाव: ट्रंप ने मार्क कार्नी को दी जीत की बधाई, दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई?
मां की कोख से निकला सुपरबेबी', कद एक साल के बच्चों जितना, कुल वजन 7 किलो! 〥