खेल डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम उनके देश में आकर खेले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैैं। वह नए-नए ऑफर देकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को रिझाने का प्रयास कर रहा है। अब पाक क्रिकेटर बोर्ड की ओर से एक नया ऑफर दिया गया है।
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस संबंध में जानकारी दी है। खबरों के अनुसार, अब मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय प्रशंसकों के लिए टिकट का स्पेशल कोटा रखा जाएगा। इसके अलावा भारतीयों के वीजा प्रोसेस को भी तेज बनाने का प्रयास किया जाएगा।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च के बीच होना है। आईसीसी की ओर से टूर्नामेंट के आधिकारिक कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया गया है। अभी तक भारत सरकार की ओर से ये साफ नहीं किया गया है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। भारत सरकार से पुष्टि होने के बाद ही आईसीसी की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक शेड्यूल का एलान किया जा सकता है।
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी टीम इंडिया
आपको बात दें कि इससे पहले एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था। इसी के तहत भारतीय टीम के सभी मुकाबले श्रीलंका की मेजबानी में करवाए गए थे। इसी कारण तो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल भी श्रीलंका में आयोजित हुए थे। अब देखने वाली बात ही कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी ऐसे ही होता है या नहीं।
PC:iplschedule
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
बांग्लादेश में आख़िरकार टूटा हिंदुओं का धैर्य! अत्याचारों से तंग हजारों लोग सड़कों पर उतर आये
इज़रायल का हमला, हमास का एक और वरिष्ठ नेता मारा गया, गाजा में 25 मरे, लेबनान में 13 मरे
भाभी को भा गया अपना ही देवर, पति गया था मज़दूरी करने और इस तरफ देवर हुआ भाभी को लेकर फरार….
पिछले तीन साल में दिल्ली की सबसे प्रदूषित दिवाली: औसत AQI 330
शाहरुख़ ख़ान के 'मन्नत' में उनसे पहले पड़ चुके थे देश के पहले सुपरस्टार के क़दम