इंटरनेट डेस्क। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ डिफेमेशन केस (मानहानि का मामला)वापस लेने से साफ मना कर दिया है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
खबरों के अनुसार, गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान अपने निवास से सर्किट हाउस पहुंचकर मीडिया के सामने अब इस संबंध में बोल दिया कि वे जीवन भर उस क्षण को नहीं भूल सकते जब अशोक गहलोत ने उनकी दिवंगत माता के खिलाफ सर्किट हाउस के बाहर अमर्यादित टिप्पणी की थी। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस दौरान साफ कर दिया कि इस मानहानि केस की वापसी का कोई सवाल ही नहीं उठता।
केन्द्रीय मंत्री ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा कि जो उन्होंने अपराध किया है उसके लिए क्षमा चाहते हैं, वो भी मेरे सामने आने की बजाय मीडिया के जरिए, यह उचित नहीं है। इस दौरान शेखावत ने आपातकाल और संविधान को लेकर भी गहलोत पर निशाना साधा है।
PC:thedailyguardian
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
'पंचायत' की सादगी बरकरार, भले ही राजनीति हावी हो रही है : संविका
जन्मदिन पर जायद खान हुए इमोशनल, बेटों के सरप्राइज ने जीता दिल !
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति जेवियर माइली से की मुलाकात
ओडिशा : माली में अगवा युवक की रिहाई के लिए परिवार ने सरकार से लगाई गुहार
राजद-कांग्रेस को बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने का हक नहीं : महाचन्द्र प्रसाद सिंह