खेल डेस्क। पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 42वें मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसी के मैदान पर चालीस रन की मैच विजयी पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए।
इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में सूर्यकुमार यादव इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में लगातार 9 पारियों में 25 प्लस स्कोर बनाया है। इस इस आईपीएल में सूर्या ने 29, 48, 27, 67, 28, 40, 26, 68, 40 का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है।
इस सीजन आईपीएल में सूर्या सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वह 8 मैचों में 373 रन बना चुके हैं। उन्होंने 62.16 की औसत और 166.51 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि वह मैच में अपने 150 आईपीएल छक्के पूरे करने से एक कदम दूर रहे गए। उन्होंने मैच में दो छक्के लगाए थे।
PC:espncricinfo.
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Travel Tips: केरल की 25,515 में करें सात दिनों की यात्रा, इन स्थानों पर घूमने का मिलेगा मौका
2025 MG Hector Launched in India with E20-Compliant Engine, Prices Start at ₹13.99 Lakh
Ravindra Jadeja के पास इतिहास रचने का मौका, CSK vs RR मैच में तोड़ सकते हैं Suresh Raina का खास रिकॉर्ड
IPL 2025 में CSK और SRH से क्या हो रही हैं गलती? जाने यहां
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 24 अप्रैल 2025 को इस रेट से बिके