अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: धमकी मिलने के बाद सांसद राजकुमार रोत को इस बात का है संदेह, कर डाली है ये मांग

Send Push

जयपुर। बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने जान से मारने की धमकी के मामले में आरोपी चंद्रवीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद बड़ी कही है। राजकुमार रोत ने इस प्रकरण में केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अन्य लोगों की भी संलिप्तता होने का संदेह जताया है।

सांसद राजकुमार रोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्मय से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्मय से कहा कि हाल ही उदयपुर में आयोजित लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंद्रवीर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा फेसबुक लाइव में आकर मुझे अभद्र भाषा में गालियां देने एवं मेरी हत्या करवाने के लिए एक करोड़ रुपए इनाम की घोषणा की थी, जिसमें संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।

फिर भी, मुझे पूर्णतः संदेह है कि इस प्रकरण में केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अन्य लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। मेरी प्रशासन से मांग है कि इसमें शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान कर इसके पीछे की वजह और षड्यंत्र का पूरा पता लगाया जाए। साथ ही, मैं सभी शुभचिंतकों एवं समर्थकों से अपील करता हूं कि वे धैर्य बनाए रखें।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें