खेल डेस्क। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंध अभी तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से हाल ही में एयरस्ट्राइक की गई थी, जिसमें अफगानिस्तान के क्रिकेटरों की मौत होने की खबर आई है। इन क्रिकेटरों की मौत उरगुन जिले में हुई है। इसके बाद अफगानिस्तान ने एक बड़ा कदम उठा लिया है। उसने अब पाक की धरती पर होने वाली ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस लेकर पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा मारा है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से जानका दी है। बोर्ड ने बताया कि एसीबी उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) की दुखद शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करता है, जिन्हें पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया। इस घटना के बाद ही बोर्ड ने ट्राई सीरीज में हिस्सा ना लेने का फैसला किया गया है। ये सीरीज पाक धरती पर अफगानिस्तान, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली जानी थी। अफगानिस्तान के हटने से इस सीरीज पर भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान का ऐसा था कार्यक्रम
तीन देशेां की इस ट्राई सीरीज के पहले दो मुकाबले रावलपिंडी और फाइनल सहित बाकी मैच लाहौर के मैदान पर होने थे। ट्राई सीरीज में पहला मुकाबला 17 नवंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाना था। इसके बाद अफगानिस्तान का 19 नवंबर को श्रीलंका, 23 को दोबारा पाकिस्तान और 25 नवंबर को श्रीलंका से मुकाबला होना था। अब सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
PC:istockphoto
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
आमिर खान का गाना गाने का नया अंदाज, शाहरुख और सलमान का साथ
विराट कोहली के RCB से अलग होने की अफवाहों पर, भारत के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, कहा 'अभी 3 साल और'
भारत-मिस्र के बढ़ते संबंधों से दोनों देशों के बीच ईवी, रिन्यूएबल एनर्जी और फिनटेक में सहयोग के खुलेंगे द्वार
गजराज राव ने "जॉली एलएलबी 3" की सफलता का जश्न मनाया
आधा वर्ल्ड कप खत्म... अब टीम इंडिया कैसे खेलेगी सेमीफाइनल, सामने है सिर्फ ये एक रास्ता, इन टीमों से खतरा