अगली ख़बर
Newszop

ईशा देओल ने पिता Dharmendra की मौत की खबरों को बताया अफवाह, दिया ये अपडेट

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की मौत की खबर को अफवाह करार दिया है। उन्होंने धर्मेंद्र की हैल्थ् को लेकर अपडेट दिया है। अभिनेत्री ईशा देओल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि उनके पिता ठीक हैं। इससे पहले धर्मेंद्र के निधन की खबरें मीडिया में चली थी।

खबरों के अनुसार, धर्मेंद्र की टीम ने पहले उनके निधन की पुष्टि की थी। इसके बाद उनकी बेटी ईशा ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि उनके पिता ठीक हो रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि लोग जल्दबाजी में गलत खबरें फैला रहे हैं। मेरे पिता ठीक हैं और रिकवर हो रहे हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि हमारे परिवार को निजता दें। पापा की स्पीडी रिकवरी की प्रार्थना के लिए शुक्रिया।

खबरों के अनुसार,पूरा देओल परिवार मुंबई स्थित अस्पताल में ही है। गत दिवस बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान, अमीषा पटेल और गोविंदा दिग्गज धमेन्द्र से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

PC:news24online

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें