इंटरनेट डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार ने एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने आज कर्मचारियों के 3 फीसदी महंगाई भत्ते की मंजूरी देकर उन्हें दीपों के त्योहार दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय मंत्रीमंडल के इस कदम से अब केन्द्रीय कर्मचारियों का कुल डीए बढ़कर 55 से 58 फीसदी हो गया है। मोदी सरकार के इस निर्णय से लगभग 1.15 करोड़ केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा होने से केन्द्र सरकार पर सालाना 10,084 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।
केन्द्र सरकार के ऐलान के बाद डीए में वृद्धि 1 जुलाई, 2025 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू हो जाएगी। इसका मतलब है कि गत तीन महीनों का बकाया अक्टूबर के वेतन के साथ जमा किया जाएगा। इससे लगभग 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया दिवाली से ठीक पहले अक्टूबर के वेतन के साथ दे दिया जाएगा।
मोदी सरकार ने पिछली बार किया था डीए और डीआर में 2 प्रतिशत का इजाफा
आपको बात दें कि इस साल की शुरुआत में मार्च में मोदी सरकार की ओर से डीए और डीआर में 2 प्रतिशत का इजाफा किया गया था। इससे उनका मूल वेतन और पेंशन का 55 प्रतिशत हुआ था। आपको बता दें कि महंगाई और डीआर वेतन और पेंशन के महत्वपूर्ण भाग होते हैं। केन्द्र सरकार साल में दो बार जनवरी और जुलाई में इन भत्तों को बढ़ाया जाता है। इसी के तहत मोदी सरकार ने कर्मचारियों को ये सौगात दी है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
IND vs WI 1st Test: पहला दिन रहा टीम इंडिया के नाम, केएल राहुल की पारी के बाद वेस्टइंडीज से सिर्फ 41 रन पीछे
भारत की नई रणनीति बन सकती है अमेरिका के लिए परेशानी का सबब, रूस की जगह ईरान और वेनेजुएला के साथ कर रहा रिश्ते मजबूत
पाकिस्तान में सेना का बिजनेस साम्राज्य, ट्रंप और असीम मुनीर के बीच खनिजों की सीक्रेट डील का खुलासा
OYO Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े` थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी
नेपाल और लद्दाख हिंसा के बाद अब आंध्र प्रदेश में समिति करेगी सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग, जानें क्या है पूरा मामला