इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कोटा में 24 जून, 2024 को दर्ज एफआईआर के संबंध में आज उदयपुर स्थित सीआईडी सीबी कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराएं। इस बात की जानकारी आज डोटासरा ने सोशल मीडिया की माध्यम से दी है। उन्होंने इस संबंध में भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा है।
डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा 1 नहीं 100 झूठे मुकदमे दर्ज कर दे, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है। हम राहुल गांधी जी की तरह न डरेंगे, न झुकेंगे, डटकर मुकाबला करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे। कोटा में 24 जून, 2024 को भाजपा सरकार की नाकामियों के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के करने पर दर्ज कराई गई झूठी एफआईआर के संबंध में आज उदयपुर स्थित सीआईडी सीबी कार्यालय में बुलाने पर मैंने एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी ने उपस्थित होकर अपने बयान दर्ज कराएं।
भाजपा सरकार बिजली-पानी, महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, महिला अत्याचार, किसानों की दुर्दशा, अवैध खनन और भ्रष्टाचार जैसे असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करके विपक्ष की आवाज कुचलना चाहती है। मुख्यमंत्री जी.. आपके कैबिनेट में साथी सदस्य शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री और अनेक मंत्रियों व भाजपा विधायकों के खिलाफ संगीन धाराओं में दर्जनों केस दर्ज हैं। क्या भाजपा सरकार... अपने मंत्रियों व भाजपा विधायकों से पूछताछ में भी इतनी तत्परता दिखाकर सही तफ्तीश से मंत्रियों का बोझ हल्का करेगी? या पुलिस तंत्र के दुरुपयोग से सिर्फ विपक्ष के नेताओं को ही डराने, धमकाने और प्रताडि़त करने का काम करेगी?
PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
विधवा के प्यार में अंधा हुआ दो बच्चों का बाप. शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया, बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म ⁃⁃
15 साल से हिंदू बनकर रह रही थी महिला, बस इस गलती से खुल गई पोल ⁃⁃
जेब में नहीं बचे पैसे तो जुए के दांव में लगा दी बीवी, जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में… ⁃⁃
इलाके से गायब हो रही थीं बकरी मुर्गियां, लोगों ने देखा तो खिसकी पैरो तले जमीन ⁃⁃
दूल्हे के रंग के कारण दुल्हन ने शादी से किया इनकार, मां ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट