Next Story
Newszop

Video: सांप ने किया अटैक तो सांप को ही कच्चा चबा कर खा गया ये नन्हा जानवर, कुछ ही मिनटों में कर गया चट, वीडियो वायरल

Send Push

सांप बेहद ही खतरनाक जीवों में से एक है और इन्हे हम अपने आस पास भी देख कर डर जाते हैं। लेकिन कई जानवर ऐसे होते हैं जो साँपों से बिल्कुल नहीं डरते बल्कि उन्हें कच्चा चबा कर खा जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगली जानवर सांप को कच्चा चबाता हुआ नजर आता है। इसे देख कर लोग हैरान रह गए। इसे देख के आपके मन में भी ये सवाल उठेगा कि आखिर ये कौनसा जानवर है और ये सांप को कैसे खा गया?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जानवर पर सांप अटैक कर देता है। बस फिर क्या, जानवर पलटवार करता है और पलभर में सांप को पकड़ लेता है। हैरानी की बात तो ये है कि जानवर ने जरा भी इंतजार नहीं किया और उस सांप को पकड़ कर उसे खाना शुरू कर दिया। सांप के पास बचने का कोई चांस ही नहीं था। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये जानवर ओलिंगुइटो है, जो कि एक नई प्रजाति है. इसकी खोज साल 2013 में की गई थी. ये जानवर कोलंबिया से लेकर पश्चिमी ईक्वाडोर तक के मेघवन क्षेत्र में पाए जाते हैं.



लाखों बार देखा जा चुका वीडियो
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है। इस पर लाखों में व्यूज है और लोग हैरानी वाले कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

वीडियो देख यूजर ने लिखा ‘जिस सांप से इंसान भी डरता है, उसे इस जानवर ने ऐसे चबाया जैसे स्नैक्स खा रहा हो’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ये जानवर वाकई जंगल का असली हीरो है। 
 

Loving Newspoint? Download the app now