Joke 1:
घर जाते वक्त व्हॉट्सऐप देखते जा रहा था ।
दूसरे के घर में कब घूस गया,
पता ही नहीं चला…
और आश्चर्य कि, बात तो यह कि,
उस घर की किसी औरत ने चाय लाकर दिया…
सिरियल के चक्कर में उनको भी पता नहीं चला कि, मैं गैर हूँ
चाय पीते समय उस औरत के पति घर पे आये और मुझे देखकर –
“सोरी, गलत घर में आ गया”
बोलकर चले गये… फेसबुक देखते देखते…
Joke 2:
एक सच्ची सलाह
अगर पत्नी बहुत किरकिर करें,
मगज खराब करें,
तो चप्पल उठाओ
और पहन कर बाहर निकल जाओ
बाकी जो आपने अभी सोचा था,
उसके लिये तो भाई जिगरा चाहिये , जिगरा…
Joke 3 :
मैं तो तालाब के पास कब से यूँही
टेन्शन में गौर से पानी की ओर
देखते देखते कुछ सोच रहा था यारो…
इतने में 1 मछली बाहर निकल कर बोली –
“तोरे घर में माँ-बहन नाही है का बे…”
Joke 4:
संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया ।
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिरा ।
और थोड़ा आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिखा
सांता बोला – ओ तेरी,
अब साला फिर फिसल कर गिरना पड़ेगा ।
Joke 5:
पति अपनी पत्नी का हाथ अपने हाथ में लिये बाजार में घूम रहा था ।
तभी रास्ते में उसका दोस्त उसे मिला और बोला -
“क्या बात है यार, शादी के इतने
साल बाद भी अपनी पत्नी के प्रति
इतना प्यार देखकर दिल खुश हो गया”
पति – “अरे, ऐसा कुछ नहीं है यार,
इसका हाथ छोड़ते ही,
ये किसी भी दुकान में घूस जाती है,
इसलिये पकड़ा हुआ है ।”
You may also like
आशा लकड़ा ने किया शिवपुरी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
मिशन शक्ति अभियान के तहत नाै महिलाओं को मिला नव दुर्गा शक्ति सम्मान
बलिया में बिजली के जर्जर तार बदले जाएंगे
विन्ध्य महोत्सव में लोककला का जादू, सप्तमी पर गूंजे देवीगीत और नृत्यनाटिका
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 30 सितंबर 2025 : आज नवरात्र का आठवां दिन, जानें शुभ मुहूर्त का समय