Joke 1:
एक दिन पप्पू का अपनी बीवी से झगड़ा हो गया.
थोड़ी देर बाद पप्पू बीवी से कहता है…
पप्पू- सुनो
बीवी (गुस्से में)- हां बोलो
पप्पू- क्या मैं तुम्हारी एक फोटो ले सकता हूं?
बीवी (चिल्लाते हुए)- क्यों?
पप्पू- कुछ नहीं जान, बाद में अपने बच्चों को दिखाऊंगा कि
जवानी में मम्मी कितनी सुंदर दिखती थी.
Joke 2:
बाप- दो साल बाद वापस घर क्यों आया?
बेटा- मैंने बोला था न कि मैं कुछ बन कर ही घर वापस आऊंगा
बाप- क्या बना?
बेटा- बाप!
दे जूते…दे जूते

Joke 3:
अध्यापक (छात्र से)- तुम निम्नांकित वाक्य में रिक्त स्थान भरो
“100 चूहे खाकर बिल्ली……..को चली”
छात्र- इसका सही जवाब है, “100 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली”
अध्यापक- नालायक, मजाक करता है…निकल जा मेरी क्लास से
छात्र- मैं मजाक नहीं कर रहा हूं.
यह तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया.
वरना 100 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या
उसका बाप भी नहीं चल सकता!!
Joke 4:
पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ.
पत्नी- मैं मैके जा रही हूं
पति- तो मैं भी अपनी मां के घर जा रहा हूं
पत्नी- तो बच्चों को कौन संभालेगा?
पति- जब सभी अपनी-अपनी मांओं के पास जा रहे हैं तो
बच्चों को भी अपनी मां के पास जाने दो
इसे कहते हैं समझदार पति!!

Joke 5:
एक आदमी अपने दोस्त से बोला- मैं अब किसी
लड़की से शादी की बात नही करूंगा.
दोस्त- क्यों, तुम्हारी प्रेमिका ने तुमसे शादी करने से
इंकार कर दिया है?
आदमी- नहीं, सभी मुझसे शादी करने को तैयार
हो जाती हैं.
You may also like
ENG vs IND 2nd Test: तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 244 रनों की बढ़त, पढ़ें दिन का हाल
उत्तर प्रदेश : संभल में सड़क हादसे में दूल्हा समेत पांच की दर्दनाक मौत
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मुंबई के एसजीएनपी में तेंदुआ 'सिम्बा' को लिया गोद
आयोध्या की तर्ज पर 2800 करोड़ की लागत से होगा चित्रकूट धाम का विकास: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
परिवार नहीं, कार्यकर्ताओं की ताकत से चलती है भारतीय जनता पार्टीः हेमंत खंडेलवाल