Top News
Next Story
Newszop

Election Commission: देश के तीन राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव की तारीखों में हुआ बदलाव, जान ले नई तारीख

Send Push

इंटरनेट डेस्क। देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे है। ऐसे में चुनाव आयोग ने पहले भी तारीखों की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब आयोग ने चुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है। इनमें नौ विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश से तो चार पंजाब और एक केरल से है।

आयोग ने तारीखों में किया बदलाव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चुनाव आयोग के मुताबिक इन 14 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 23 नवंबर को ही होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए क्योंकि उस दिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हैं, जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कतें आ सकती है और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर होना है उप चुनाव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उप चुनाव की तारीख में बदलाव हुए हैं वो हैं- गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद) इनमें से 8 सीटें लोकसभा चुनाव में अपने विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं, जबकि सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण उपचुनाव हो रहा है, जिन्हें एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था। केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा सीटों के अलावा 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।

pc- jagran

 

Loving Newspoint? Download the app now