इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हमेशा अपने काम को लेकर चर्चाओं में रहते है। ऐसे में आज भी वो झालावाड़ के पीपलोदी गांव पहुंच गए और सबको चौंका दिया। वे अचानक स्कूल हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे, और अपने साथ 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां भी लाए थे। उन्होंने अपनी जेब से ही मृतकों के परिवार को 1-1 लाख रुपये और घायलों को 10-10 हजार रुपये की नकद सहायता दी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्री का यह दौरा अचानक और बिना किसी पूर्व सूचना के था, जिसके चलते अधिकांश पीड़ित परिवार गांव में मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद, मीणा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को यह जिम्मेदारी सौंपी कि वे यह नगद राशि उन सभी परिवारों तक पहुंचाएं।
पीड़ितों को व्यक्तिगत रूप से आर्थिक मदद देने के बाद, किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार की तरफ से भी एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नई स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
pc- ndtv raj
You may also like
तेलंगाना में गणेश विसर्जन उत्सव शांति से संपन्न, सीएम रेवंत रेड्डी ने जनता का जताया आभार
राजस्थान: भीलवाड़ा में बारिश से जलभराव, विधायक और महापौर आमने-सामने
7 से 10 सितंबर: मानसून का तांडव, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
भारत और आसियान देशों के बीच संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने की नई पहल
कटिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ, 280 स्थानों पर होगा कार्यक्रम