इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया हैै। इसके साथ ही उन्होंने टैरिफ को और बढ़ाने की धमकी भी दी है। वहीं भारत ने ट्रंप के इस कदम को अनुचित बताते हुए कहा है कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे आर्थिक ब्लैकमेलिंग बताते हुए पीएम मोदी को नसीहत दी है।

क्या कहा राहुल गांधी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बुधवार को ट्रंप के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी को अपनी कमजोरी को भारतीयों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, ट्रंप का 50 फीसदी टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है, भारत को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास।
आगे क्या लिखा
आगे लिखा, प्रधानमंत्री मोदीको अपनी कमजोरी को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी और सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल रही है। जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी ने ट्रंप के सम्मान में बड़ा आयोजन करवाया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ।
pc- amar ujala, pmindia.gov.in,
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप भारत से क्यों नाराज़ हैं? ये हैं पांच बड़ी वजहें
तहव्वुर राणा को मिला अपने परिवार से बात करने की इजाजत, पैरवी के लिए रख सकेगा निजी वकील
बेंगलुरु मेट्रो पर तेजस्वी सूर्या का बयान, राज्य सरकार 'क्रेडिट चोर'
गयाजी में 22 अगस्त को पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां, मंत्री प्रेम कुमार बोले- बनेगा नया रिकॉर्ड
ट्रंप के टैरिफ पर मौलाना शहाबुद्दीन का गुस्सा, कहा- भारत पर बोझ डाल रहा अमेरिका